अब जरूरी नहीं कि आपके फ़ोन पर किसी अंजान या स्पैम नंबर से कॉल आए तो ही ठगी हो सकती है। या फिर आप किसी गलत लिंक को क्लिक करें या ठगों की बातों में आकर किसी ग्रुप ने जुड़ जाएं तो ही ठगी हो सकती है। अब ठगों ने पैसे लूटने का नया जाल बिछाया है। साइबर ठग अब चोरी हुए मोबाइल से अकाउंट खाली कर रहे हैं।
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
चोरी हुए मोबाइल से लूट रहे पैसे
डिजिटल अरेस्ट करने वाले शातिरों से ज्यादा अब मोबाइल चोर आतंक मचा रहे हैं। ठग अब मोबाइल चोरी करने के बाद यूपीआई के जरिए अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं। गुम हुए सिम कार्ड का नाजायज फायदा उठाकर ठग बड़े आसानी से अकाउंट खाली कर रहे हैं। इस तरह के दर्जनों केस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आए हैं। यहां ठग पहले लोगों का मोबाइल चोरी करते हैं। इसके बाद यूपीआई के जरिए अकाउंट खाली करते हैं।
छत्तीसगढ़ की महतरियों के खाते में आज आएंगे 1000 रुपए
रिटायर बैंक अधिकारी के उड़ा लिए पैसे
रिटायर बैंक अधिकारी दिनेश पांडेय रायपुर में स्थित महोबाबाजार मार्केट में सब्जी खरीदने गए थे। इसी दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल चोरी होने के 48 घंटे बाद ही उनका अकाउंट खाली हो गया। शातिर ने उनके खाते से 1.72 लाख रुपए निकल गए। मामले में जब रिटायर बैंक अधिकारी थाने पहुंचे तब उन्हें जानकारी मिली कि चोरी हुए मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ है।
चोरी हुए मोबाइल से पैसों का लेन-देन दूसरे राज्यों के खाते में किया गया। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इस तरह के कई मामले रायपुर से सामने आ चुके हैं। शातिर ठग पहले मोबाइल चोरी कर रहे हैं। इसके बाद दूसरे राज्य के खाते पर पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं।
BJP नेता ने 3 महीने पहले लगवाई कोविडशील्ड बूस्टर डोज,हार्ट अटैक से मौत
FAQ
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला