बस्तर में 1000 नौकरी देने पर उद्योग को सरकार की विशेष सुविधाए, SC-ST उद्यमियों को 10 फीसदी अतिरिक्त सब्सिडी

छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रही है। 11 सितंबर 2025 को बस्तर में इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन होगा।

author-image
Arun Tiwari
New Update
bastar-1000-jobs-government
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG News: बस्तर अब नक्सल से नहीं बल्कि औद्योगिक विकास से पहचाना जाए। इसी मकसद को ध्यान में रख छत्तीसगढ़ सरकार निवेशकों को बस्तर में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित कर रही है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग 11 सितंबर 2025 को बस्तर में इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन करने जा रहा है।

यह प्रमुख निवेश संवर्धन पहल इससे पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, रायपुर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टोक्यो, ओसाका और सियोल में आयोजित की जा चुकी है। इन आयोजनों के माध्यम से नवंबर 2024 से अब तक ₹6.65 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। राज्य सरकार अब छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट के माध्यम से निवेश संभावनाओं को बस्तर तक ले जा रही है। 

ये भी पढ़ें...ओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट: जापानी कंपनी छत्तीसगढ़ में लगाएगी 100 करोड़ का प्लांट

बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट में विशेष सुविधाएं 

छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के तहत ₹1000 करोड़ से अधिक निवेश करने वाली या 1000 से अधिक रोजगार सृजित करने वाली परियोजनाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। इस नीति में औषधि निर्माण, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र उद्योग, आईटी एवं डिजिटल तकनीक, उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस व डिफेंस और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है।

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : ED ने कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर थमा दिया चालान, सुकमा भवन अटैच

पर्यटन को भी उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया है, जिसके तहत बस्तर में होटल, इको-टूरिज्म, वेलनेस सेंटर, एडवेंचर स्पोर्ट्स और खेल सुविधाओं जैसी परियोजनाओं पर 45 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। बस्तर के 88 प्रतिशत ब्लॉक ग्रुप-3 श्रेणी में आते हैं, जिससे निवेशकों को अधिकतम  लाभ मिल सकेगा। 

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण, गरीबों को किया टारगेट, 22 गिरफ्तार

एससी-एसटी उद्यमियों को अतिरिक्त सब्सिडी 

इस नीति में विशेष प्रावधान किए गए हैं। इसके तहत एससी/एसटी उद्यमियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। वहीं नक्सलवाद से प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों को भी 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। नई औद्योगिक इकाइयों में आत्मसमर्पित नक्सलियों को रोजगार देने पर पांच वर्षों तक उनके वेतन पर 40 प्रतिशत सब्सिडी (अधिकतम ₹5 लाख प्रतिवर्ष) उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में रात के अंधेरे में अवैध रेत खनन, सुबह होते ही मशीनें गायब

इसके साथ ही, बस्तर में स्टील सेक्टर की इकाइयों को 15 वर्षों तक रॉयल्टी रीइम्बर्समेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे निवेशकों को दीर्घकालिक भरोसा मिलेगा और औद्योगिक विकास को स्थिरता प्राप्त होगी। सरकार को उम्मीद है कि बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट में देश-विदेश से 200 से अधिक प्रमुख निवेशक, उद्योग जगत के दिग्गज और स्थानीय उद्यमी शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ बस्तर नक्सल ओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट CG News