दुर्ग के रुदा में जल जीवन मिशन की पोल खुली: टंकी अधूरी, कागजों में पूरी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रुदा गांव में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों की लागत से बनी पानी टंकी अधूरी पड़ी है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना टंकी लगाए ही अधिकारियों ने काम पूरा दिखा दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-durg-ruda-water-tank-scam-under-jal-jeevan-mission the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक बार फिर पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) का सिस्टम सवालों के घेरे में है। दुर्ग जिले के रुदा ग्राम पंचायत में करीब एक करोड़ रूपए की लागत से बनी अधूरी पानी टंकी अब भ्रष्टाचार और लापरवाही की मिसाल बनकर सामने आई है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने खुलकर नाराजगी जताई है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन पर 13 हजार करोड़ खर्च, सीएम के क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा काम अधूरे

 

करोड़ों खर्च, लेकिन पानी की एक बूंद नहीं!

रुदा गांव में बनी टंकी में अभी तक वर्टिकल वॉल यानी पानी भंडारण की मुख्य संरचना (टंकी) तक तैयार नहीं है। सिर्फ कॉलम, बीम और स्लैब बनाकर करीब एक करोड़ की राशि खर्च कर दी गई। ग्रामीणों ने जब पीएचई अधिकारियों से सवाल किया तो उन्हें कहा गया कि “टंकी अलग से लगाई जाएगी।”

तकनीक या तिकड़म?

पीएचई अफसरों के अनुसार, अब रुदा में जिंक एल्युमिनियम की ओवरहेड टंकी लगाई जाएगी, जो एक नई तकनीक है और इससे लागत में कमी आएगी। लेकिन विशेषज्ञों और पुराने अफसरों का कहना है कि जब पूरा स्ट्रक्चर आरसीसी (RCC) का है, तो वर्टिकल वॉल को भी उसी से बनाना तकनीकी और लागत दोनों में बेहतर होता। जिंक एल्युमिनियम टंकी की उम्र सिर्फ 15-20 साल होती है, जबकि आरसीसी टंकी की आयु 50 से 70 साल तक होती है।

ये खबर भी पढ़ें... जल जीवन मिशन के 250 से अधिक इंजीनियरों को नोटिस की तैयारी, आंदोलन की मिली धमकी

Corruption in Jal Jeevan Mission

कागज़ों में टंकी पूरी, जमीन पर अधूरी

जनपद पंचायत के पूर्व सदस्य रूपेश देशमुख और गांव के सरपंच नंद कुमार साहू ने बताया कि 2021 में मई से अक्टूबर के बीच इस काम के वर्क ऑर्डर जारी हुए थे और अक्टूबर 2022 में इसे पूरा भी दिखा दिया गया। सामान्य सभा में भी यह घोषणा कर दी गई कि काम पूर्ण हो चुका है। लेकिन हकीकत यह है कि आज तक गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पाया है।

ये खबर भी पढ़ें... जल जीवन मिशन के फंड से फोटोकॉपी-टाइपिंग पर एक करोड़ खर्च

 

अधिकारियों के तर्क

संजीव बृजपुरिया, अधीक्षण अभियंता, दुर्ग पीएचई का कहना है कि “सिविल वर्क पूरा हो चुका है, बस टंकी की सप्लाई में देरी के कारण पूरा काम अधूरा रह गया है।”

तत्कालीन ईई उत्कर्ष पांडे ने कहा कि “नई तकनीक से जिंक एल्युमिनियम टंकी लगाने से लागत एक चौथाई कम हो जाती है, इसलिए वही टंकी लगाई जा रही है।”

 जल जीवन मिशन घोटाला Ruda village Durg

  1. एक करोड़ की अधूरी टंकी
    रुदा गांव में जल जीवन मिशन के तहत करीब ₹1 करोड़ की लागत से बनाई गई पानी टंकी सिर्फ कॉलम, बीम और स्लैब तक सीमित रह गई। वर्टिकल वॉल यानी असली टंकी अब तक नहीं लगाई गई है।

  2. कागज़ों में पूरा, ज़मीन पर अधूरा
    अक्टूबर 2022 की जनसभा में पीएचई अधिकारियों ने काम पूरा होने का दावा किया और पूर्णता प्रमाणपत्र भी दे दिया, जबकि जमीन पर टंकी कभी बनी ही नहीं।

  3. टेक्नोलॉजी या बहाना?
    अफसरों का तर्क है कि जिंक एल्युमिनियम टंकी की नई तकनीक आने से निर्माण में देरी हो रही है, जबकि विशेषज्ञ इसे गलत बताते हुए आरसीसी टंकी को ज्यादा टिकाऊ बता रहे हैं।

  4. 13 गांवों के लिए वर्क ऑर्डर
    रुदा सहित दुर्ग जिले के 13 गांवों में 2021 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत टंकी निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर जारी किए गए थे, पर कई जगहों पर काम अधूरा है।

  5. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की नाराजगी
    गांव के सरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसे भ्रष्टाचार बताते हुए आरोप लगाया कि बिना पानी की टंकी बनाकर सिर्फ पैसा हजम किया गया है। अब तक लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला।

रुदा गांव में अधूरी पानी टंकी दुर्ग का रुदा गांव 

ये खबर भी पढ़ें... जल जीवन मिशन की सुस्त चाल, संकट से घिरे 5 हजार गांव

13 गांवों में था टंकी निर्माण का आदेश

2021 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत दुर्ग जिले के 13 गांवों – आमटी, मासाभाट, आलबरस, भोथली, झोला, खाड़ा, रुदा, निकुम, तिरगा, बिरेझर, चंगोरी, थनौद और अंजोरा में पानी टंकी बनाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी किए गए थे। योजना के अनुसार अक्टूबर 2022 तक सभी काम पूरे होने थे।

लेकिन रुदा में सामने आए इस मामले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अन्य गांवों में भी इसी तरह की अधूरी और कागजी योजनाओं को पूरा दिखा दिया गया?

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

जल जीवन मिशन घोटाला Corruption in Jal Jeevan Mission रुदा गांव में अधूरी पानी टंकी दुर्ग का रुदा गांव Ruda village Durg