CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, अमित बघेल की जमानत याचिका खारिज,14 दिन की न्यायिक रिमांड पर। छत्तीसगढ़ में जमीन की बढ़ी हुई गाइडलाइन दरें वापस। 1 करोड़ के इनामी रामधेर मज्जी समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News Chhattisgarh big news the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

अमित बघेल की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

Raipur. अग्रवाल और सिंधी समाज के आराध्य देवों परआपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अमित बघेल को 6 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

विरोध के बाद सरकार का फैसला; छत्तीसगढ़ में जमीन की बढ़ी हुई गाइडलाइन दरें वापस

Raipur. छत्तीसगढ़ में ज़मीनों की बढ़ी हुई गाइडलाइन को लेकर हो रहे विरोध के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने बढ़ी हुई गाइडलाइन दरों को वापस ले लिया है। प्रदेश में गाइडलाइन दरों के पुनरीक्षण के संबंध में प्राप्त सुझावों, ज्ञापनों और प्रस्तावों पर व्यापक परीक्षण करने के बाद केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के नगरीय विकास, रियल एस्टेट सेक्टर और आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

नक्सलवाद पर बड़ी चोट! 1 करोड़ के इनामी रामधेर मज्जी समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Bastar: छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली, जब उत्तर बस्तर डिवीजन में सक्रिय सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष लीडर और सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) रामधेर मज्जी ने अपने 11 साथियों के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह समर्पण खैरागढ़ जिले के कुम्ही गांव स्थित बकरकट्टा थाने में हुआ, जिसे माओवादी संगठन की कमर तोड़ने वाला एक बड़ा झटका माना जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

रायपुर में आज इंडिगो की 5 फ्लाइट रद्द, अब तक 54 उड़ानें कैंसिल, ट्रेन-बसें फुल, हजारों यात्री हुए हलाकान

Raipur. राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में फ्लाइट सेवाएं चौथे दिन भी संकट में हैं। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) पर पिछले दिनों से हवाई यातायात पूरी तरह से चरमरा गया है। सोमवार को भी फ्लाइट सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं सोमवार सुबह 11 बजे तक ही 11 फ्लाइट्स (6 आउटगोइंग और 5 इनबाउंड) रद्द कर दी गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

दो साल और 50 बैठकों के बाद बना छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के विधेयक का नया मसौदा, यूपी और एमपी के कानून से लिये प्रावधान

Raipur. छत्तीसगढ़ सरकार की लंबे समय से चली आ रही धर्मांतरण को लेकर नए और सख्त कानून बनाने की कवायद पूरी हो गई है। सरकार ने कानून का नया मसौदा तैयार कर लिया है। 14 दिसंबर से शुरु हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस विधेयक को पेश किया जाएगा। विधानसभा के नए भवन में यह पहला नया कानून बनेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरकार स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट top news of chhattisgarh 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर अमित बघेल
Advertisment