CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, कांकेर में शव दफन को लेकर बवाल; ग्रामीणों ने चर्च में लगाई आग। सुप्रीम कोर्ट से चैतन्य बघेल को राहत नहीं। सुकमा में 3 नक्सलियों का एनकाउंटर। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News Chhattisgarh big news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

कांकेर में शव दफन को लेकर बवाल; ग्रामीणों ने चर्च में लगाई आग, 2 पक्षों में मारपीट, पुलिसकर्मी भी घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर आदिवासी और धर्मांतरित (मसीही) समुदाय के बीच हिंसक झड़प तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान चर्चों में आगजनी, तोड़फोड़ और पुलिस लाठीचार्ज की घटनाएं सामने आईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

सुप्रीम कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल को राहत नहीं, अगली सुनवाई जनवरी में

Raipur. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले सेे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैैतन्य बघेल को गुरुवार को भी राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने चैतन्य बघेल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई जनवरी तक के लिए टाल दी है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

सुकमा में DRG और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 2–3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, ऑपरेशन जारी

सुकमा नक्सल एनकाउंटर. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोलापल्ली इलाके में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

अनवर ढेबर और टुटेजा ने किया था सरकार को कंट्रोल, इनकी मर्जी से होती थी पीडब्ल्यूडी,वन,बिजली,मार्कफेड में प्लानिंग और पोस्टिंग

छत्तीसगढ़ के 140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले के किंगपिन मनोज सोनी और रोशन चंद्राकर जिन के इशारों पर काम कर रहे थे वे थे तत्कालीन आईएएस अनिल टुटेजा और नेता अनवर ढेबर। पिछली सरकार में हुए हर घोटाले में इस जुगल जोड़ी की भूमिका भी नजर आ जाती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

DSP कल्पना वर्मा केस: महादेव सट्टा पैनल का ऑफर ठुकराने पर बिगड़े रिश्ते, दीपक टंडन ने DGP को लिखा पत्र

CG News. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित DSP कल्पना वर्मा ‘लव ट्रैप’ मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। रायपुर के व्यापारी दीपक टंडन ने DGP अरुणदेव गौतम और आईजी अमरेश मिश्रा को पत्र लिखकर DSP कल्पना वर्मा के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CG News अनवर ढेबर कांकेर top news of chhattisgarh सुकमा नक्सल एनकाउंटर रायपुर के व्यापारी दीपक टंडन DSP कल्पना वर्मा
Advertisment