CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, रायपुर में लोहा कारोबारियों के घर आईटी का छापा। बस्तर में दो दिन में 18 माओवादी ढेर, 3 जवान हुए शहीद। एमबीबीएस छात्रों ने फर्जी वारंट भेजकर युवक से वसूले 1 लाख। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News big news Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

रायपुर में लोहा कारोबारियों के घर आईटी का छापा, ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल निशाने पर

छत्तीसगढ़ में आईटी की रेड.रायपुर में आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमार कार्रवाई की है। आयकर विभाग के निशाने पर इस बार प्रदेश के लोहा कारोबारी हैं। टीम ने हिंदुस्तान क्लाइव के संचालकों के घर, दफ़्तर और प्लांट सहित 40 से 50 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई है। कार्रवाई गुरूवार अलसुबह शुरू हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

बस्तर में 6 और नक्सलियों के मारे जानें की खबर, दो दिन में 18 माओवादी ढेर, 3 जवान हुए शहीद

Bastar naxal encounter. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान मेंबड़ी सफलता मिली है। आज 6 और नक्सली ढेर हो गए हैं। कल इसी जगह पर 12 माओवादियों का एनकाउंटर हुआ था। मुठभेड़ में अब तक 18 माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मारे गए नक्सलियों में कुख्यात डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोडियम भी शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

ईडी के हवाले झारखंड शराब घोटाले की जांच, टुटेजा-ढेबर से होगी पूछताछ

RAIPUR. छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपी अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी और अनवर ढेबर अब झारखंड शराब घोटाले में उलझते जा रहे हैं। उन्हें अब झारखंड शराब घोटाले की जांच और पूछताछ से गुजरना होगा। झारखंड के चर्चित शराब घोटाले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपने हाथ में ले ली है। एसीबी द्वारा दर्ज कांड संख्या 9/2025 के आधार पर ED ने ECIR नंबर 10/2025 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

आरआई परीक्षा स्कैम में 10 अधिकारी-कर्मचारियों पर एफआईआर

झारखंड शराब घोटाला. छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपी अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी और अनवर ढेबर अब झारखंड शराब घोटाले में उलझते जा रहे हैं। उन्हें अब झारखंड शराब घोटाले की जांच और पूछताछ से गुजरना होगा। झारखंड के चर्चित शराब घोटाले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपने हाथ में ले ली है। एसीबी द्वारा दर्ज कांड संख्या 9/2025 के आधार पर ED ने ECIR नंबर 10/2025 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

एमबीबीएस छात्रों ने फर्जी वारंट भेजकर युवक से वसूले 1 लाख, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Gariaband. छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। फर्जी गैर जमानती वारंट (नॉन-बेलेबल वारंट) तैयार कर एक युवक से ब्लैकमेलिंग के जरिए पैसों की वसूली करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी पहले भी पीएमटी परीक्षा में फर्जीवाड़ा (मुन्ना भाई प्रकरण) के चलते जेल जा चुके हैं और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh आयकर विभाग रायपुर झारखंड शराब घोटाला top news of chhattisgarh Bastar naxal encounter छत्तीसगढ़ में आईटी की रेड आरआई परीक्षा स्कैम फर्जी वारंट
Advertisment