CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्ते, छत्तीसगढ़ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर हाई अलर्ट,ड्रोन से होगी निगरानी। 31 दिसंबर को साल की अंतिम कैबिनेट बैठक। अब 10 पर्सेंटाइल पर मिलेगा नर्सिंग में एडमिशन। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर हाई अलर्ट,ड्रोन से होगी निगरानी

Raipur. नए साल के जश्न को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि रात 10 बजे के बाद DJ और तेज म्यूजिक पूरी तरह बंद रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

31 दिसंबर को साल की अंतिम कैबिनेट बैठक, अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

Raipur. छत्तीसगढ़ में वर्ष 2025 की अंतिम मंत्रिपरिषद बैठक 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह अहम कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

अब 10 पर्सेंटाइल पर मिलेगा नर्सिंग में एडमिशन, 31 दिसंबर तक मौका

BSc नर्सिंग एडमिशन. राज्य में बीएससी नर्सिंग सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश नियमों में बड़ी राहत दी गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 में 10 पर्सेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भी प्रवेश के लिए पात्र घोषित किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मैनपाट में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि सरगुजा संभाग में ओस जमकर बर्फ में तब्दील हो गई। मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

IPS अधिकारियों को फेल होने का डर? सिर्फ 6 साइबर कमांडो के हवाले साइबर क्राइम

Raipur. छत्तीसगढ़ के IPS अधिकारियों की परीक्षा देने में रुचि नहीं है। जिसके कारण से छग में साइबर एक्सपर्ट नहीं तैयार हो पा रहे हैं। आलम यह है कि छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम केवल 6 साइबर एक्सपर्ट के हवाले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh कैबिनेट बैठक CG Weather Update top news of chhattisgarh BSc नर्सिंग एडमिशन साइबर एक्सपर्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन छत्तीसगढ़ में न्यू ईयर
Advertisment