/sootr/media/media_files/2025/11/11/bilaspur-highcourt-order-on-road-2025-11-11-14-01-51.jpg)
Photograph: (the sootr)
BILASPUR. बिलासपुर और अन्य शहरों की खराब सड़कों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शासन पर नाराजगी जाहिर की। इसे लेकर कोर्ट ने शासन से हलफनामा मांगा था। लेकिन, शासन की तरफ से कोई हलफनामा नहीं दिया गया।
कोर्ट ने इसपर नाराजगी जताते हुए छत्तीसगढ़ शासन पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस एनके चंद्रवंशी की बेंच ने की। कोर्ट ने आदेश दिया कि सरकार दिसंबर के पहले सप्ताह तक सड़कों की मरम्मत रिपोर्ट पेश करे।
यह खबरें भी पढ़ें..
छत्तीसगढ़ में फर्जी प्रमााण पत्र से छीन रहे दिव्यांगों का हक, विभागीय जांच में 150 लोगों का खुलासा
सड़कों की हालत पर हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान
जब प्रदेश और खासकर बिलासपुर शहर की जर्जर सड़कों की स्थिति पर हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया। कोर्ट ने देखा कि सड़कों की स्थिति बहुत खराब है। शासन ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस पर कोर्ट ने शासन को आदेश दिया था कि वह सड़कों की मरम्मत कार्य की रिपोर्ट पेश करे। लेकिन सुनवाई के दौरान शासन की तरफ से कोई शपथपत्र नहीं प्रस्तुत किया।
कोर्ट ने इस ढिलाई और गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। कोर्ट ने साफ कह दिया कि यह लापरवाही अब नहीं चलेगी। कोर्ट ने शासन पर ₹1000 का जुर्माना लगा दिया।
सड़कों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर जुर्माना को ऐसे समझें
|
दिसंबर तक शासन को देनी होगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
सोमवार को इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस एनके चंद्रवंशी की बेंच में हुई। कोर्ट ने अब सरकार को अंतिम और कड़ी चेतावनी दी है। हाईकोर्ट ने कहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक रिपोर्ट देना जरूरी है।
सड़कों को ठीक करने और बनाने का पक्का ब्यौरा जमा करना ही होगा। यह रिपोर्ट एक शपथपत्र के रूप में पूरी जानकारी वाली होनी चाहिए। इसमें रतनपुर-केंदा और रतनपुर-सेंदरी रोड की हालत शामिल होनी चाहिए। रायपुर रोड पर कितना काम हुआ, इसकी भी पूरी डिटेल चाहिए। कोर्ट ने कहा अब हवा-हवाई बातें बिलकुल भी नहीं चलेंगी। जमीन पर क्या सच्चाई है, उसकी पक्की खबर अदालत को चाहिए।
यह खबरें भी पढ़ें..
बिलासपुर में ट्रैप में फंसा तहसीलदार, ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा
सरकार के दावे और कोर्ट की सख्ती
सरकार के दावे और कोर्ट की सख्ती पर सुनवाई के दौरान कई अहम बातें सामने आईं। शासन के वकील ने कोर्ट को बताया कि रतनपुर-सेंदरी रोड लगभग पूरा बन चुका है। रायपुर रोड करीब 70 प्रतिशत तैयार हो चुकी है और 15 दिन में काम पूरा होने की बात कही गई। लेकिन, कोर्ट इन बातों से संतुष्ट नहीं हुई और कहा कि केवल बोलने से बात नहीं बनेगी। कोर्ट ने साफ कहा कि अब अगली सुनवाई से पहले पूरी रिपोर्ट लिखित रूप में देनी होगी।
अदालत ने आदेश दिया कि सड़कों की स्थिति का प्रमाणिक शपथ पत्र पेश किया जाए। जस्टिस ने कहा कि अब टालमटोल की नीति नहीं चलेगी, जिम्मेदारी तय होगी। कोर्ट का यह रुख सरकार के लिए सीधा संदेश है कि जवाबदेही जरूरी है। जनता के लिए यह राहत की बात है कि अब सड़कों की हालत पर निगरानी बढ़ेगी। सड़क सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को सुधारना अब सरकार की प्राथमिकता बन गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/16bb2a23-a64.png)