/sootr/media/media_files/20xk10MpF95JZtEsagYx.jpg)
Liquor Scam and Mahadev Satta App Case Hearing : छत्तीसगढ़ के दो चर्चित घोटाले शराब घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में सोमवार 10 जून को रायपुर की स्पेशल कोर्ट सुनवाई होगी। अनवर ढेबर समेत 4 आरोपियों से पूछताछ के लिए रायपुर स्पेशल कोर्ट में रिमांड बढ़ाने की मांग की जाएगी।
ED की टीम शराब घोटाला मामले जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी से पूछताछ करना चाहती है। आरोपियों से पूछताछ के लिए ED ने स्पेशल कोर्ट में अर्जी लगाई है।
वहीं EOW की टीम महादेव सट्टा ऐप में जेल में बंद नीतीश दीवान से सवाल जवाब करना चाहती है। इसके लिए EOW की ओर से भी भिलाई निवासी नीतीश की प्रोडक्शन रिमांड को लेकर आवेदन लगाया गया है। इस पर भी 10 जून को सुनवाई होगी।
ये खबर पढ़िए ...छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में हॉस्टल बनाकर नक्सलवाद से निपटेगी साय सरकार
पिछली सुनवाई में नहीं हो पाया फैसला
इससे पहले दोनों मामलों में 5 जून को सुनवाई हुई थी लेकिन ED और EOW की स्पेशल कोर्ट के जज छुट्टी पर थे। इसके बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहनी कंवर की कोर्ट में सुनवाई हुई।
दोनों ही मामले में बचाव पक्ष ने प्रोडक्शन रिमांड पर देने का विरोध किया। लंबी बहस के बाद फैसला नहीं हो पाया था। सुनवाई के बाद जज ने इस मामले में 10 जून की तारीख तय की थी।
ये खबर पढ़िए ...जॉब के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग, छत्तीसगढ़ में 16 लड़कियों को किया रेस्क्यू
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
महादेव सट्टा केस में सुनवाई | छत्तीसगढ़ शराब घोटाला