क्लब-रिसोर्ट वालों ने प्रशासन की एक न सुनी...नाबालिगों ने जमकर पी शराब

New Year 2025 : नए साल के जश्न में राजधानी रायपुर के लोग इतना डूब गए कि प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। रायपुर में नाबालिगों ने लाखों रुपए की शराब पी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
club resort owners did not listen to administration minors drank lot of alcohol

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नए साल के जश्न में राजधानी रायपुर के लोग इतना डूब गए कि प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। प्रशासन ने जश्न मनाने को लेकर कुछ कड़े नियम लागू किए थे लेकिन, खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया गया। दरअसल, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए प्रशासन ने रिसोर्ट-क्लब और होटलों पर कुछ सख्त नियम लागू किए थे। इस नियमों के आधार पर ही उन्हें जश्न मनाने की अनुमति मिली थी। 

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट

खुलेआम नियमों की उड़ाई धज्जियां

प्रशासन ने शर्त रखी थी कि रात 12 बजे के बाद शराब न पिलाई जाए। नाबालिगों को शराब न परोसा जाए। रिसोर्ट, होटलों और क्लब संचालकों ने इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। संचालकों ने नाबालिगों को खूब शराब बेची। नए साल के जश्न ने 2500 से लेकर 1 लाख रुपए तक शराब नाबालिगों को बेचे गए। इतने महंगे पास नो लिमिट की शर्त पर ही नाबालिगों ने खरीदे थे।

कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन

इतना ही नहीं अधिकांश जगहों पर रात 1 बजे तक शराब पार्टी चलती रही। तेज आवाज में डीजे और साउंड सिस्टम बजता रहा। वीआईपी रोड, नवा रायपुर और जीई रोड के कई होटल, रिसॉर्ट और फार्म हाउस में 3 बजे तक पार्टी चलती रही। पुलिस और प्रशासन का दावा है कि उन्होंने 12.30 बजे तक कार्यक्रम बंद करा दिया था। रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम का आवाज भी कम करा दिया था। जबकि पुलिस टीम के जाते ही होटल और रेस्टारेंट वालों ने पार्टी फिर शुरू कर दी थी।

New Year Party में आप भी पिएं छोटे-छोटे पेग, जानिए वजह


प्रशासन ने 70 को दी थीअनुमति 

रायपुर शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने के लिए अनुमति मांगी थी। इसमें से करीब 70 क्लब, रिसॉर्ट और होटलों को ही 31 दिसंबर की रात शराब पिलाने की अस्थाई अनुमति दी गई है। अस्थायी अनुमति लेने वाले होटलों में भी जमकर शराब पिलायी गई।

IAS अफसरों को डिप्टी CM के आर्डर, बोले - कुर्सी छोड़िए, बाहर निकलिए...

FAQ

रायपुर के नए साल के जश्न में प्रशासन के नियमों का उल्लंघन किस तरह हुआ?
रायपुर के नए साल के जश्न में प्रशासन के द्वारा लगाए गए नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ीं। नियमों के तहत रात 12 बजे के बाद शराब नहीं पिलाने, नाबालिगों को शराब नहीं देने जैसे प्रतिबंध थे, लेकिन इनका उल्लंघन किया गया। नाबालिगों को शराब बेची गई और रात 1 बजे तक शराब की पार्टियां चलती रही।
प्रशासन ने नए साल के जश्न के लिए कौन से सख्त नियम लागू किए थे?
प्रशासन ने नए साल के जश्न के लिए कुछ सख्त नियम लागू किए थे, जैसे कि रात 12 बजे के बाद शराब नहीं पिलाई जाए, नाबालिगों को शराब न दी जाए, और पार्टी की आवाज को रात 10 बजे के बाद कम किया जाए। इन नियमों के आधार पर ही क्लब, रिसॉर्ट और होटलों को शराब बेचने की अनुमति दी गई थी।
रायपुर में कितने होटलों और रिसॉर्ट्स को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शराब परोसने की अनुमति दी गई थी?
रायपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शराब परोसने के लिए 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने अनुमति मांगी थी, जिनमें से करीब 70 क्लब, रिसॉर्ट और होटलों को अस्थायी अनुमति दी गई थी।

 

Chhattisgarh News CG News Chhattisgarh Government chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg government cg news update cg news hindi cg news today new year 2025