/sootr/media/media_files/2025/04/23/Mnk0Xx3g0c3S2HOoncBd.jpg)
रायपुर : छत्तीसगढ़ के आईपीएस भी आईएएस की तरह करोड़पति हैं। हालांकि कई आईपीएस के पास करोड़ों की पुश्तैनी जमीन जायदाद है। सीएम के सचिव राहुल भगत के पास घर नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ में अलग अलग जगह सवा करोड़ से ज्यादा की जमीन है। वहीं रायपुर के आईजी और एसीबी,ईओडब्ल्यू के चीफ अमरेश मिश्रा रायपुर में करीब डेढ़ करोड़ के विला में रहते हैं। वहीं उनके पास बिहार में भी डेढ़ करोड़ का पु्श्तैनी घर और जमीन है। आइए आपको दिखाते हैं छत्तीसगढ़ के प्रमुख आईपीएस के पास कितनी संपत्ति है।
ये खबर भी पढ़ें...कलेक्ट्रेट के सामने वन विभाग बेच रहा एक्सपायरी खाद्य पदार्थ
आईपीएस राहुल भगत
सीएम के सचिव राहुल भगत 2005 बैच के आईपीएस हैं।
राहुल भगत के पास 1 करोड़ 40 लाख की प्रॉपर्टी है।
राहुल भगत के पास प्रॉपर्टी में घर नहीं है बल्कि जमीन है। उनके पास रायपुर में 60 लाख की 4300 वर्ग फीट लैंड और 25 लाख की 1600 वर्गफीट जमीन है।
बेमेतरा में 55 लाख कीमत की 2.11 हेक्टेयर जमीन है।
यह खबर भी पढ़ें...CGPS के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका
आईपीएस अमरेश मिश्रा
अमरेश मिश्रा 2005 बैच के आईपीएस है।
वे रायपुर आईजी के साथ ही एसीबी और ईओडब्ल्यू के चीफ भी है।
अमरेश मिश्रा के पास साढ़े 5 करोड़ की प्रॉपर्टी है।
अमरेश मिश्रा के पास बिहार के बक्सर मे पैतिृक जमीन है। बक्सर में ही 1.5 करोड़ का घर और पुश्तैनी जमीन है। दरभंगा में पत्नी के नाम 1 करोड़ की जमीन है।
गुड़गांव में 75 लाख फ्लैट है जो उनके और पत्नी के नाम है।
रायपुर के क्वालिटी ग्रीन में 4500 वर्गफीट का विला है जिसकी कीमत 1 करोड़ 40 लाख है।
न्यू दिल्ली में पत्नी के नाम 80 लाख की कृषि भूमि है।
यह खबर भी पढ़ें...गर्मी ने फिर दिखाए तेवर से 3 संभागों में 45 डिग्री पारा, लू से मजदूर की मौत
आईपीएस अमित कुमार
अमित कुमार 1998 बैच के आईपीएस हैं।
वे छत्तीसगढ़ के इंटेलीजेंस चीफ है।
अमित कुमार के पास छत्तीसगढ़ में 6 लाख 91 हजार रुपए की जमीन, उत्तरप्रदेश के मेरठ में 8 लाख रुपए की जमीन और देहरादून में 8 लाख 70 हजार रुपए की जमीन है।
यह खबर भी पढ़ें...पहलगाम हमले में आतंकियों ने रायपुर के कारोबारी को गोलियों से भून डाला
आईपीएस अशोक जुनेजा
पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा 1989 बैच के पीएस हैं।
वे हाल ही में डीजीपी पद से रिटायर हुए हैं।
अशोक जुनेजा पूर्व की भूपेश बघेल सरकार से लेकर वर्तमान की विष्णुदेव सरकार तक में डीजीपी रहे हैं।
लंबे समय तक पुलिस प्रमुख रहने के बाद भी उनकी संपत्ति निल है।
आईपीएस अरुणदेव गौतम
अरुणदेव गौतम 1992 बैच के आईपीएस हैं।
वे वर्तमान में पुलिस प्रमुख यानी प्रभारी डीजीपी हैं।
उनके पास नया रायपुर में सीनियर एमआईजी घर है जिसकी कीमत 50 लाख रुपए हैं।
आईपीएस पवन देव
पवन देव 1992 बैच के आईपीएस हैं।
वे पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रमुख हैं। उनका नाम डीजीपी की पैनल में भी शामिल है।
उनके पास 4 करोड़ की प्रॉपर्टी है। उनके पास यह प्रॉपर्टी पुश्तैनी है।
आईपीएस हिमांशु गुप्ता
हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के आईपीएस हैं।
हिमाशु गुप्ता का नाम भी डीजीपी की पैनल में शामिल है।
उनके पास 63 लाख की प्रॉपर्टी है।
chhattisgarh ips | Chhattisgarh IPS Officer | IPS Property Disclosure | IPS Rahul Bhagat | ACB Chief Amresh Mishra | छत्तीसगढ़ आईपीएस अफसर | आईपीएस संपत्ति का ब्योरा