कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन में की रेप पीड़ित बच्ची की पहचान उजागर!

Congress reveals the identity of the minor Raipur rape victim : राजधानी रायपुर में नाबालिग बच्ची का अपहरण किया गया था। दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस नेता प्रदर्शन के जरिए दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Congress reveals the identity of the minor Raipur rape victim the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Congress reveals the identity of the minor Raipur rape victim : रायपुर में नाबालिग से रेप और हत्या के विरोध में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में बड़ी चूक की बात सामने आ रही है। जीई रोड पर रविशंकर विश्वविद्यालय गेट के सामने कांग्रेसियों ने चक्का जाम किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेसियों ने नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी। कांग्रेसियों ने धरने में फोटो और नाम दिखाते हुए पोस्टर बांट दिए। 

76 जवानों की जान लेने वाला नक्सली हिड़मा, 2000 जवानों को चकमा दे गया

 

रायपुर का निर्भया कांड बता रही कांग्रेस

जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची का नाम लेते हुए कांग्रेस नेता नारे लगाते रहे। दरअसल, बीतें दिनों राजधानी रायपुर में नाबालिग बच्ची का अपहरण किया गया था। दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस नेता ने इसे निर्भया कांड का नाम देते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता इस प्रदर्शन के जरिए दोषियों को फांसी देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के चलते जीई रोड पर लंबा जाम लग गया।

धान था नहीं फिर भी कटवा लिए टोकन, ऐसे हुआ खुलासा

FAQ

रायपुर में नाबालिग से रेप और हत्या के विरोध में कांग्रेस ने किस स्थान पर धरना प्रदर्शन किया ?
कांग्रेस ने रायपुर के जीई रोड पर रविशंकर विश्वविद्यालय गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया।
कांग्रेसियों ने धरने के दौरान किस बड़ी चूक को अंजाम दिया ?
कांग्रेसियों ने धरने के दौरान नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी, और उसकी फोटो और नाम दिखाते हुए पोस्टर बांट दिए।
कांग्रेस ने नाबालिग के रेप और हत्या की घटना को किस नाम से संबोधित किया ?
कांग्रेस ने नाबालिग के रेप और हत्या की घटना को 'निर्भया कांड' के रूप में संबोधित किया।

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार, जांच तेज

हमास की तरह नक्सली हिड़मा ने बनाया बंकर, यहां बनता था बम और बंदूक

Raipur News छत्तीसगढ़ कांग्रेस CG News रेप पीड़ित raipur news in hindi cg news in hindi रेप पीड़िता छत्तीसगढ़ रेप न्यूज cg news hindi raipur rape case cg news today Chhattisgarh Raipur Rape cg news live news cg news live