/sootr/media/media_files/2025/01/18/pQFgaUBdO3QOOqPeAnDq.jpg)
Congress reveals the identity of the minor Raipur rape victim : रायपुर में नाबालिग से रेप और हत्या के विरोध में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में बड़ी चूक की बात सामने आ रही है। जीई रोड पर रविशंकर विश्वविद्यालय गेट के सामने कांग्रेसियों ने चक्का जाम किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेसियों ने नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी। कांग्रेसियों ने धरने में फोटो और नाम दिखाते हुए पोस्टर बांट दिए।
76 जवानों की जान लेने वाला नक्सली हिड़मा, 2000 जवानों को चकमा दे गया
रायपुर का निर्भया कांड बता रही कांग्रेस
जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची का नाम लेते हुए कांग्रेस नेता नारे लगाते रहे। दरअसल, बीतें दिनों राजधानी रायपुर में नाबालिग बच्ची का अपहरण किया गया था। दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस नेता ने इसे निर्भया कांड का नाम देते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता इस प्रदर्शन के जरिए दोषियों को फांसी देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के चलते जीई रोड पर लंबा जाम लग गया।
धान था नहीं फिर भी कटवा लिए टोकन, ऐसे हुआ खुलासा
FAQ
सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार, जांच तेज
हमास की तरह नक्सली हिड़मा ने बनाया बंकर, यहां बनता था बम और बंदूक