अगर भ्रष्ट हो तो बची रहेगी कुर्सी, वरना चुनाव लड़ने पर भी लग जाएगा बैन

छत्तीसगढ़ में अब भ्रष्ट नेताओं की कुर्सी ही सुरक्षित है। अब अगर नेता भ्रष्टाचारी नहीं होंगे तो उनकी कुर्सी चली जाएगी। इतना ही नहीं, चुनाव लड़ने पर भी बैन लगा दिया जाएगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
corrupt retain position otherwise banned from contesting elections

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में अब भ्रष्ट नेताओं की कुर्सी ही सुरक्षित है। अब अगर नेता भ्रष्टाचारी नहीं होंगे तो उनकी कुर्सी चली जाएगी। इतना ही नहीं, चुनाव लड़ने पर भी बैन लगा दिया जाएगा। वह नेता जो लाखों-करोड़ों का घोटाला करते हैं, उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन, कोई नेता अगर वफादार है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वफादार नेता में भले ही राशि की कोई हेराफेरी न की तो न ही लापरवाही बरती हो फिर भी, उसकी कुर्सी छीन ली जाएगी। इसी तरह का एक मामला दुर्ग जिले से सामने आया है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने उनके खिलाफ ही कार्रवाई कर दी जिसने दुर्ग और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रौशन किया था। 

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

पतोरा की बर्खास्त सरपंच अंजिता साहू

हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी कार्रवाई को राजनीतिकरण बताते महिला सरपंच को दी बड़ी राहत

जिसने बढ़ाया नाम, उसी की गई कुर्सी

दरअसल, सुजल स्वच्छ भारत निर्माण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर देश में दुर्ग और छग की मान बढ़ाने वाली पतोरा की सरपंच अंजिता साहू को सिर्फ इसलिए बर्खास्त कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट से प्राप्त आय-व्यय का रिकॉर्ड संधारण नहीं किया था। वहीं दूसरी ओर ऐसे कई दागी सरपंच है जिस पर आर्थिक गबन और छग पंचायती राज अधिनियम को ताक पर रखकर मर्जी से अपना राज चलाने के आरोप की पुष्टि हो चुकी है। जांच के बाद जनपद पंचायत ने बर्खास्तगी की सिफारिश भी कर दी है, बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी के यहां लंबित है।

ऐसे सरपंचों का कार्यकाल अब बीतने को है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 28 और 29 दिसंबर को आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी। यानी निर्वाचित पंच, सरपंचों का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा। इसके बाद सरपंचों से हेर-फेर की राशि तो वसूल की जा सकती है, लेकिन छग पंचायत राज अधिनियम 1993 को धारा के प्रावधानों के प्रतिकूल आचरण के कारण पदमुक्त और पंचायत के किसी भी निर्वाचन के लिए 6 वर्ष वक निर्धारित कार्रवाई से वे साफ बच जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर से जुड़ेगा छत्तीसगढ़, दुर्ग से सीधे श्रीनगर तक चलेगी ट्रेन

एक दिन में मजदूरों की दो जगह हाजिरी लगाकर डकार ली रकम, आरोप सिद्ध

ग्राम कातरो की सरपंच मंजू यादव पर गड़बड़ी के कई गंभीर आरोप हैं। उनसे 1,56,076 रुपए वसूल किया जाना है। एक ही दिन में मनरेगा मजदूरों की अलग-अलग जगह काम की दो-दो हाजिरी लगाकर राशि निकालने का आरोप भी सिद्ध हुआ है। पति खुमेश यादव को हरिओम ट्रेडर्स के नाम से एक लाख भुगतान किया है। जबकि इस नाम की दुकान ही नहीं है। 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत की ओर से सौंपी रिपोर्ट में सरपंच की बर्खास्तगी की सिफारिश की गई है।

आंवला के वन को उद्योगपति को 30 साल लीज पर दे दिया, वहां चेकर टाइल्स बन रहा

जडी-बूटी नहीं, चेकर टाइल्स बना रहे हैं गाम नगपुरा के सरपंच भूपेंद्र रिगरी पर अपने रिश्तेदार को अतिक्रमण कर दुकान व मकान बनाने की छूट देने का आरोप सिद्ध हो चुका है। सामाजिक वानिकी क्षेत्र आंक्ला वन को एक उद्योगपति को 30 साल के लिए लीज पर दे दिया है। जड़ी-बूटी के नाम पर जमीन लेकर अब वहां चेकर टाइल्स का निर्माण किया जा रहा है। पद का दुरुपयोग कर मनरेगा मजदूरों से चक्काजाम करवाने का भी आरोप है। जनपद पंचायत के 10 अक्टूबर की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जिस रोड भ्रष्टाचार के लिए मुकेश की हत्या... उसी की रिपोर्ट दबा दी

FAQ

सरपंच अंजिता साहू को बर्खास्त क्यों किया गया?
दुर्ग जिले की पतोरा ग्राम पंचायत की सरपंच अंजिता साहू, जिन्होंने "सुजल स्वच्छ भारत निर्माण" के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था, को फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट से प्राप्त आय-व्यय का रिकॉर्ड संधारण न करने के आरोप में बर्खास्त किया गया।
किन भ्रष्टाचार मामलों में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है?
सरपंच मंजू यादव पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर 1,56,076 रुपए हड़पने और पति के फर्जी ट्रेडर्स को एक लाख भुगतान का आरोप सिद्ध हुआ।
छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट नेताओं पर सख्ती क्यों नहीं हो रही है?
कई भ्रष्ट सरपंचों पर आर्थिक गबन और पंचायती राज अधिनियम के उल्लंघन के आरोप सिद्ध हो चुके हैं। जनपद पंचायत की बर्खास्तगी सिफारिशें भी की गई हैं, लेकिन अनुविभागीय अधिकारी के पास प्रकरण लंबित होने या उच्च पदों से समर्थन के कारण कार्रवाई नहीं हो रही।

CG Breaking : पत्रकार हत्याकांड का आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

Chhattisgarh News CG News Chhattisgarh Government छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव पंचायत चुनाव chhattisgarh news update जनपद पंचायत चुनाव Chhattisgarh news today cg government CM Vishnu Deo Sai cg news update छत्तीसगढ़ नगर निगम और पंचायत चुनाव 2024-25 cg news today chhattisgarh cm vishnu deo sai