दुर्ग में छोटे भाई ने बड़े भाई के ज्वेलरी शॉप में की चोरी, उड़ा ले गया 35 लाख रूपए के मंगलसूत्र

दुर्ग के स्मृति नगर इलाके में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली चोरी सामने आई है। एक भाई ने अपने ही भाई की ज्वेलरी शॉप में 40 सोने के मंगलसूत्र चोरी कर लिए। लेकिन पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
durg-brother-jewellery-theft-40-mangalsutra-case the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Durg. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के स्मृति नगर थाना इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भाई ने ही अपने सगे भाई की ज्वेलरी शॉप में चोरी कर दी। आरोपी ने ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाकर 40 सोने के मंगलसूत्र गायब कर दिए। चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है (Durg jewelry theft case )।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, कोहका निवासी रवि सोनी की स्मृति नगर में ज्वेलरी शॉप है, जिसमें उसका छोटा भाई राजकुमार सोनी (50) पिछले 9 महीने से सेल्समैन के रूप में काम कर रहा था। 13 अक्टूबर की शाम को जब दुकान में ग्राहकों की भीड़ थी, तब राजकुमार ने मौका पाकर लॉकर से 40 सोने के मंगलसूत्र निकाले और भाग गया।

दुकान मालिक को गहनों की कमी का पता चलते ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। स्मृति नगर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और त्रिनयन ऐप की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। आसपास के CCTV फुटेज में राजकुमार को रायपुर की ओर जाते हुए देखा गया।

ये खबर भी पढ़ें... जयपुर में ज्वेलर के 1.50 करोड़ रुपए की चोरी: आर्मी जवान निकला मास्टरमाइंड

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर क्राइम ब्रांच पर बिजनेसमैन ने लगाया 2 लाख चोरी का आरोप, एक कांस्टेबल सस्पेंड, जांच जारी

रायपुर से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि राजकुमार का कजिन सुरेंद्र सोनी रायपुर में सोना पिघलाने का काम करता है। इसी कड़ी में पुलिस ने दुर्ग ब्राह्मणपारा स्थित किराए के मकान में छापा मारा, जहां दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दुर्ग ज्वेलरी शॉप में चोरी: ऐसे समझें मामला

  1. 40 मंगलसूत्र की चोरी: स्मृति नगर स्थित ज्वेलरी शॉप में ग्राहकों की भीड़ के बीच सेल्समैन राजकुमार सोनी ने लॉकर से 40 सोने के मंगलसूत्र निकाल लिए।

  2. भरोसे पर किया वार: राजकुमार पिछले 9 महीने से अपने ही भाई रवि सोनी की दुकान पर काम कर रहा था, इसी भरोसे का उसने गलत फायदा उठाया।

  3. पुलिस की सक्रियता: शिकायत मिलते ही स्मृति नगर पुलिस ने त्रिनयन ऐप और CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की।

  4. रायपुर से हुई गिरफ्तारी: पुलिस ने राजकुमार और उसके कज़िन सुरेंद्र सोनी को दुर्ग ब्राह्मणपारा के किराए के घर से गिरफ्तार किया।

  5. बरामदगी और कार्रवाई: तलाशी में 29 मंगलसूत्र, 2 सोने के बिस्कुट और ₹2 लाख नकद बरामद हुए। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

बरामद हुआ माल

तलाशी में पुलिस को 29 मंगलसूत्र, 11 मंगलसूत्र पिघलाकर बनाए गए दो सोने के बिस्कुट, और ₹2 लाख नकद मिले। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे बाकी गहनों को भी पिघलाने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CrPC) की धारा 316(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों को न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) पर जेल भेज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... चोरी के IPHONE खरीदने के मामले में 3 जनों की गिरफ्तारी, फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से 1 करोड़ की चोरी

ये खबर भी पढ़ें... पुलिस थाने से 55 लाख कैश और 10 लाख के गहने चोरी, पुलिसवाले ने ही कर दिया बड़ा कांड

40 मंगलसूत्र की चोरी रवि सोनी Durg jewelry theft case दुर्ग ज्वेलरी शॉप में चोरी
Advertisment