/sootr/media/media_files/2025/10/22/durg-brother-jewellery-theft-40-mangalsutra-case-the-sootr-2025-10-22-18-35-23.jpg)
Durg. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के स्मृति नगर थाना इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भाई ने ही अपने सगे भाई की ज्वेलरी शॉप में चोरी कर दी। आरोपी ने ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाकर 40 सोने के मंगलसूत्र गायब कर दिए। चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है (Durg jewelry theft case )।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, कोहका निवासी रवि सोनी की स्मृति नगर में ज्वेलरी शॉप है, जिसमें उसका छोटा भाई राजकुमार सोनी (50) पिछले 9 महीने से सेल्समैन के रूप में काम कर रहा था। 13 अक्टूबर की शाम को जब दुकान में ग्राहकों की भीड़ थी, तब राजकुमार ने मौका पाकर लॉकर से 40 सोने के मंगलसूत्र निकाले और भाग गया।
दुकान मालिक को गहनों की कमी का पता चलते ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। स्मृति नगर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और त्रिनयन ऐप की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। आसपास के CCTV फुटेज में राजकुमार को रायपुर की ओर जाते हुए देखा गया।
ये खबर भी पढ़ें... जयपुर में ज्वेलर के 1.50 करोड़ रुपए की चोरी: आर्मी जवान निकला मास्टरमाइंड
रायपुर से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि राजकुमार का कजिन सुरेंद्र सोनी रायपुर में सोना पिघलाने का काम करता है। इसी कड़ी में पुलिस ने दुर्ग ब्राह्मणपारा स्थित किराए के मकान में छापा मारा, जहां दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दुर्ग ज्वेलरी शॉप में चोरी: ऐसे समझें मामला
|
बरामद हुआ माल
तलाशी में पुलिस को 29 मंगलसूत्र, 11 मंगलसूत्र पिघलाकर बनाए गए दो सोने के बिस्कुट, और ₹2 लाख नकद मिले। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे बाकी गहनों को भी पिघलाने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CrPC) की धारा 316(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों को न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) पर जेल भेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... पुलिस थाने से 55 लाख कैश और 10 लाख के गहने चोरी, पुलिसवाले ने ही कर दिया बड़ा कांड