शिक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ के 9 स्कूलों की बोर्ड मान्यता की रद्द

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रदेश के 9 स्कूलों की बोर्ड की मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड के पास बोर्ड की मान्यता के लिए कुल 184 आवेदन आए थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Education Board canceled board recognition Chhattisgarh 9 schools
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhattisgarh Education Board : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रदेश के 9 स्कूलों की बोर्ड की मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड के पास अगले सत्र यानी 2025 के लिए बोर्ड की मान्यता के लिए कुल 184 आवेदन आए थे। इनमें से बोर्ड ने केवल 175 स्कूलों को मान्यता दी। कि गुण-दोष के आधार पर 9 स्कूलों की बोर्ड की मान्यता रद्द की गई है। 

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

9 स्कूलों को मान्यता रद्द

माशिमं अधिकारियों के मुताबिक, स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव और तय मापदंड पूरा नहीं करने की वजह से 9 स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई है। नियमों के मुताबिक जमीन, बिल्डिंग, सब्जेक्ट, बैठक व्यवस्था, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, स्पोर्ट्स ग्राउंड और टीचिंग स्टॉफ समेत कई बुनियादी सुविधाओं का क्राइटेरिया रखा गया था। इन स्कूलों को कमियां दूर करने का मौका भी दिया गया था। इसके बाद गुण-दोष के आधार पर ही स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई है।

5 लाख युवाओं का भविष्य अटका, SET के रिजल्ट नहीं हो रहे जारी


बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी

कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी किया है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक होगी।

IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे

FAQ

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कितने स्कूलों की मान्यता रद्द की और क्यों?
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। यह कार्रवाई स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव और तय मापदंड पूरा न करने के कारण की गई। स्कूलों को लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, स्पोर्ट्स ग्राउंड, टीचिंग स्टाफ, जमीन, बिल्डिंग जैसी आवश्यकताओं को पूरा करना था, लेकिन इन मानकों में खामियां पाई गईं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अगले सत्र के लिए कितने स्कूलों को मान्यता दी?
अगले सत्र यानी 2025 के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल को कुल 184 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 175 स्कूलों को मान्यता दी गई है।

पत्नी को मारने के चक्कर में व्यापारी खुद जलकर खाख, दो सिपाही भी जले

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ CG News chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi CG board cg news update cg news today