/sootr/media/media_files/2024/12/15/JvwjFj6kW7hTWZ42vj36.jpg)
Chhattisgarh Education Board : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रदेश के 9 स्कूलों की बोर्ड की मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड के पास अगले सत्र यानी 2025 के लिए बोर्ड की मान्यता के लिए कुल 184 आवेदन आए थे। इनमें से बोर्ड ने केवल 175 स्कूलों को मान्यता दी। कि गुण-दोष के आधार पर 9 स्कूलों की बोर्ड की मान्यता रद्द की गई है।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
9 स्कूलों को मान्यता रद्द
माशिमं अधिकारियों के मुताबिक, स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव और तय मापदंड पूरा नहीं करने की वजह से 9 स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई है। नियमों के मुताबिक जमीन, बिल्डिंग, सब्जेक्ट, बैठक व्यवस्था, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, स्पोर्ट्स ग्राउंड और टीचिंग स्टॉफ समेत कई बुनियादी सुविधाओं का क्राइटेरिया रखा गया था। इन स्कूलों को कमियां दूर करने का मौका भी दिया गया था। इसके बाद गुण-दोष के आधार पर ही स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई है।
5 लाख युवाओं का भविष्य अटका, SET के रिजल्ट नहीं हो रहे जारी
बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी
कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी किया है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक होगी।
IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे
FAQ
पत्नी को मारने के चक्कर में व्यापारी खुद जलकर खाख, दो सिपाही भी जले