रोज बस्तर से 200 लोग कर रहे पलायन, वोट देने के लिए सिर्फ बुजुर्ग ही...

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से औसतन हर दिन 200 लोग पलायन कर रहे हैं। लोग आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु जा रहे हैं।इसका असर ग्रामीण पंचायत चुनाव पर पड़ेगा।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Every day 200 people migrating from Bastar only elderly left to vote
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दंतेवाड़ा से लगातार हो रहे पलायन से इसका सीधा असर होने वाले ग्राम पंचायतों के चुनाव पर पड़ेगा। मतदाताओं को रोकने के कोई भी प्रयास न तो पंचायत स्तर पर हो रहे हैं, न ही प्रशासनिक स्तर पर जिसको लेकर सरपंच और दूसरे पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार परेशान हैं। जिले में कुआकोंडा और कटेकल्याण ब्लॉक से पलायन ऐसा कि बसों में भी जगह नहीं मिल रही है। 2 महीने से जिले में ग्रामीणों का दूसरे राज्यों में काम करने के लिए जाने का सिलसिला जारी है।

IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

कटेकल्याण और कुआकोंडा ब्लॉक से औसत रोज 200 लोग आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु जा रहे हैं। ग्रामीण अपने साथ पूरे परिवार के सदस्यों को भी ले जा रहे हैं, जिनकी वापसी अब अप्रैल और मई के बीच होगी और फरवरी में पंचायत चुनाव होने हैं। एसडीएम कमल किशोर ने कहा हम सभी ग्राम पंचायतों से संपर्क कर पलायन रोकने ग्राम पंचायतों को निर्देशित करेंगे।

गांवों में बुजुर्ग ही बच रहे

जिले में अभी ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में सिर्फ बुजुर्ग ही बचे हैं। धान की कटाई-मिंजाई खत्म होने के बाद अब कोई रोजगार नहीं है। मनरेगा को अब लोग पूरी तरह से नकार चुके हैं, मजदूर सीधे तौर पर नगद भुगतान की मांग करते हैं। मनरेगा में यह व्यवस्था अब नहीं है मजदूरी भुगतान सीधे बैंक खाते में आती है।

श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस हो रही लीक, कलेक्टर ने भेजा नोटिस

मतदाताओं को रोकने योजना नहीं

दंतेवाड़ा में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है, पर मतदाताओं को गांवों में ही कैसे रोका जाए इसके लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में दंतेवाड़ा पुरुष 19225, महिला 23212, जनपद पंचायत गीदम में पुरुष 21342, महिला 24845, जनपद पंचायत कुआकोंडा में पुरुष 13749, महिला 15620, जनपद पंचायत कटेकल्याण में पुरुष 12384, महिला 14564 मतदाता हैं। 

BJP की पहली लिस्ट आज जारी करने के लिए बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ प्रभारी आए

यहां कुल मतदान केंद्र 414 हैं। इसमें ग्रामीण 330, शहरी-84, ग्रामीण 330 मतदान केंद्रों में संवेदनशील 115, अति संवेदनशील 98, सामान्य 117 हैं। जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में 44 ग्राम पंचायत, मतदान केंद्र-87 हैं। जनपद पंचायत गीदम 56 ग्राम पंचायत, मतदान केंद्र-111, जनपद पंचायत कुआकोंडा में 36 ग्राम पंचायत, मतदान केंद्र-68, जनपद पंचायत कटेकल्याण में 33 ग्राम पंचायत, मतदान केंद्र। 641 कुल 4 जनपद पंचायत, 169 ग्राम पंचायत में मतदान केंद्र-330 हैं।

हसीन चेहरों के काले कारनामे,कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार

FAQ

दंतेवाड़ा में ग्रामीणों का पलायन क्यों हो रहा है?
दंतेवाड़ा में धान की कटाई-मिंजाई खत्म होने के बाद रोजगार के अभाव में ग्रामीण आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे राज्यों में काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं। मनरेगा में मजदूरी का नगद भुगतान न होने के कारण ग्रामीण इसे नकार चुके हैं।
पलायन का पंचायत चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
पलायन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता कम हो गए हैं। केवल बुजुर्ग ही गांव में बचे हैं। फरवरी में होने वाले पंचायत चुनावों में यह स्थिति मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।
प्रशासन पलायन रोकने के लिए क्या कदम उठा रहा है?
प्रशासन ने सभी ग्राम पंचायतों से संपर्क कर उन्हें पलायन रोकने के निर्देश देने की बात कही है। हालांकि अभी तक मतदाताओं को गांव में रोकने के लिए कोई ठोस योजना लागू नहीं की गई है।

 

Chhattisgarh News CG News Bastar News chhattisgarh news update Bastar News in Hindi Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today