/sootr/media/media_files/2025/01/25/PjALcYqFMkgKdIzbpcty.jpg)
दंतेवाड़ा से लगातार हो रहे पलायन से इसका सीधा असर होने वाले ग्राम पंचायतों के चुनाव पर पड़ेगा। मतदाताओं को रोकने के कोई भी प्रयास न तो पंचायत स्तर पर हो रहे हैं, न ही प्रशासनिक स्तर पर जिसको लेकर सरपंच और दूसरे पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार परेशान हैं। जिले में कुआकोंडा और कटेकल्याण ब्लॉक से पलायन ऐसा कि बसों में भी जगह नहीं मिल रही है। 2 महीने से जिले में ग्रामीणों का दूसरे राज्यों में काम करने के लिए जाने का सिलसिला जारी है।
IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी
कटेकल्याण और कुआकोंडा ब्लॉक से औसत रोज 200 लोग आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु जा रहे हैं। ग्रामीण अपने साथ पूरे परिवार के सदस्यों को भी ले जा रहे हैं, जिनकी वापसी अब अप्रैल और मई के बीच होगी और फरवरी में पंचायत चुनाव होने हैं। एसडीएम कमल किशोर ने कहा हम सभी ग्राम पंचायतों से संपर्क कर पलायन रोकने ग्राम पंचायतों को निर्देशित करेंगे।
गांवों में बुजुर्ग ही बच रहे
जिले में अभी ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में सिर्फ बुजुर्ग ही बचे हैं। धान की कटाई-मिंजाई खत्म होने के बाद अब कोई रोजगार नहीं है। मनरेगा को अब लोग पूरी तरह से नकार चुके हैं, मजदूर सीधे तौर पर नगद भुगतान की मांग करते हैं। मनरेगा में यह व्यवस्था अब नहीं है मजदूरी भुगतान सीधे बैंक खाते में आती है।
श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस हो रही लीक, कलेक्टर ने भेजा नोटिस
मतदाताओं को रोकने योजना नहीं
दंतेवाड़ा में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है, पर मतदाताओं को गांवों में ही कैसे रोका जाए इसके लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में दंतेवाड़ा पुरुष 19225, महिला 23212, जनपद पंचायत गीदम में पुरुष 21342, महिला 24845, जनपद पंचायत कुआकोंडा में पुरुष 13749, महिला 15620, जनपद पंचायत कटेकल्याण में पुरुष 12384, महिला 14564 मतदाता हैं।
BJP की पहली लिस्ट आज जारी करने के लिए बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ प्रभारी आए
यहां कुल मतदान केंद्र 414 हैं। इसमें ग्रामीण 330, शहरी-84, ग्रामीण 330 मतदान केंद्रों में संवेदनशील 115, अति संवेदनशील 98, सामान्य 117 हैं। जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में 44 ग्राम पंचायत, मतदान केंद्र-87 हैं। जनपद पंचायत गीदम 56 ग्राम पंचायत, मतदान केंद्र-111, जनपद पंचायत कुआकोंडा में 36 ग्राम पंचायत, मतदान केंद्र-68, जनपद पंचायत कटेकल्याण में 33 ग्राम पंचायत, मतदान केंद्र। 641 कुल 4 जनपद पंचायत, 169 ग्राम पंचायत में मतदान केंद्र-330 हैं।
हसीन चेहरों के काले कारनामे,कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार
FAQ