रायपुर को खूबसूरत बनाने के लिए 500 करोड़ खर्च करेगी सरकार

साय सरकार का दूसरा बजट 3 मार्च को विधानसभा में पेश होगा। प्रदेश के सभी बड़े नगर निगमों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए राज्य सरकार फोकस कर सकती है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
government will spend 500 crores to make Raipur beautiful
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साय सरकार का दूसरा बजट 3 मार्च को विधानसभा में पेश होगा। प्रदेश के सभी बड़े नगर निगमों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए राज्य सरकार फोकस कर सकती है। इसमें सड़कों के चौड़ीकरण, फ्लाईओवर, ग्रैंड सेपरेटर, पार्क बनाने जैसे प्रावधान शामिल होने के आसार हैं।

ये खबर भी पढ़िए...पूर्व MLA विकास उपाध्याय के खिलाफ शिकायत, जान से मारने की दी धमकी

शहरों के व्यवस्थित विकास के लिए राज्य सरकार बजट में लगभग 500 करोड़ रुपए का प्रावधान कर सकती है। इसके अलावा शहरों से गांवों की कनेक्टिविटी के लिए भी मुख्यमंत्री बस योजना शुरू कर सकती है। इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपए का प्रावधान हो सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...CGBSE के 12वीं के एग्जाम शुरू, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट दे रहे परीक्षा

चार से पांच जिलों में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खुल सकते हैं

बिलासपुर, रायगढ़ समेत चार से पांच बड़े शहरों में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने की तैयारी है। दरअसल, रायपुर को छोड़कर फिलहाल किसी भी शहर में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल नहीं है। इसके लिए राज्य सरकार प्रारंभिक बजट प्रावधान करने जा रही है। इसी तरह, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले 18 लाख मकानों की मॉनिटरिंग ड्रोन से हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...SECL के रिटायर्ड अफसर के साथ बड़ा धोखा... शातिर ने ऐसे लूटा लाखों रुपए

5 जिलों में मोबाइल साइंस लैब

4 संभागों रायपुर, दुर्ग, बस्तर, दंतेवाड़ा एवं सरगुजा के जिलों के दूरस्थ ग्रामों की प्रयोगशाला सुविधा से वंचित विद्यालयों में मोबाइल साइंस लैब शुरू हो सकती है। हर लैब पर लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बजट में इसके लिए लगभग 10 करोड़ रुपए का प्रावधान हो सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी, 95.79 करोड़ रुपए होंगे खर्च

cg news in hindi chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update cg news hindi cg news update Chhattisgarh news today CG News cg news today Chhattisgarh News