/sootr/media/media_files/2025/04/26/qUdYT49u8PoYe0TXj08w.jpg)
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, सेंदरी जंगल के पास से नाबालिग छात्रा की अर्धनग्न लाश मिली है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है।
ये खबर भी पढ़िए...पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने की चेतावनी... छत्तीसगढ़ में जांच शुरू
जंगल के पास मिली नाबालिग की लाश
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका शुक्रवार को महुआ फूल चुनने के लिए जंगल गई हुई थी। जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो ग्रामीण उसकी खोजबीन करने लगे। शनिवार की सुबह जंगल के पास नाबालिग का चप्पल और टीफिन देखा गया। वहां से कुछ ही दूरी पर नाबालिग का शव देखा गया। शव पर धारदार हथियार से कई वार किए गया है। शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
ये खबर भी पढ़िए...PM मोदी ने जिस रेलवे ट्रैक का शुभारंभ किया उसकी पटरी 20 दिन में ही धंसक गई
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस की आशंका है कि, दुष्कर्म के बाद बच्ची की बेरहमी से हत्या की गई। जिले के एसपी प्रशांत ठाकुर सहित पूरा महकमा और डॉग स्क्वायड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। फॉरेंसिक टीम की माने तो बच्ची की हत्या कहीं और हुई है, जिसके बाद यहां पर शव फेंका गया है।
ये खबर भी पढ़िए...PM मोदी ने जिस रेलवे ट्रैक का शुभारंभ किया उसकी पटरी 20 दिन में ही धंसक गई
FAQ
rape case | chhattisgarh rape case | chhattisagrh rape case | cg rape case
ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा