ED की कार्रवाई परेशान करने वाली,टुटेजा की गिरफ्तारी पर SC ने उठाए सवाल

Liquor scam accused Anil Tuteja : यह पहली बार नहीं है जब सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। अक्टूबर 2024 में भी जसटिस ओका ने ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बार-बार समन भेजने और रातभर पूछताछ करने जैसी प्रथाओं पर नाराजगी जाहिर की थी।

author-image
Neel Tiwari
New Update
Liquor scam accused Anil Tuteja Supreme Court case update the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Liquor scam accused Anil Tuteja : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर कड़ी आपत्ति जताई। जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा कि ईडी ने गिरफ्तारी की प्रक्रिया में न्यायिक मानदंडों का उल्लंघन किया। पीठ ने विशेष रूप से टुटेजा की रातभर की पूछताछ और सुबह तड़के गिरफ्तारी दिखाने की प्रक्रिया को 'अत्यधिक परेशान करने वाला' बताया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ईडी की जांच के तरीके पर गंभीर सवाल खड़े किए।

रातभर पूछताछ और सुबह गिरफ्तारी दिखाने पर कोर्ट ने की आलोचना

सुप्रीम कोर्ट ने टुटेजा की गिरफ्तारी के संदर्भ में घटना क्रम का जिक्र करते हुए ईडी की कार्यप्रणाली पर गहरी आपत्ति जताई। न्यायालय ने कहा कि 20 अप्रैल 2024 को शाम 4:30 बजे अनिल टुटेजा रायपुर स्थित एसीबी कार्यालय में उपस्थित थे। उसी दौरान, ईडी ने उन्हें एक समन भेजा जिसमें 12:00 बजे पेश होने का निर्देश दिया गया था। इसके तुरंत बाद, उन्हें 5:30 बजे पेश होने के लिए एक और समन जारी कर दिया गया।

इसके बाद टुटेजा को एसीबी कार्यालय से ईडी की एक वैन में ले जाया गया और पूरी रात पूछताछ की गई। आखिरकार, सुबह 4:00 बजे उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। न्यायालय ने इसे 'परेशान करने वाली प्रक्रिया' करार देते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी, विधिसम्मत प्रक्रियाओं और अभियोजन की निष्पक्षता के मानदंडों का उल्लंघन है।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

ईडी की कार्यप्रणाली नहीं है माफ करने लायक

यह पहली बार नहीं है जब सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। अक्टूबर 2024 में भी जसटिस ओका ने ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बार-बार समन भेजने और रातभर पूछताछ करने जैसी प्रथाओं पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस तरह की हरकतें माफ करने लायक नहीं हैं और इनसे न्यायिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता पर भी  गलत असर पड़ता है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को यह भी याद दिलाया कि किसी भी जांच एजेंसी को अपनी शक्ति का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए और जांच के दौरान आरोपी व्यक्तियों के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। न्यायमूर्ति ओका ने कहा कि गिरफ्तारी और पूछताछ की प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना बेहद जरूरी है।

पिता दलित, मां गैर-दलित, बच्चों के सर्टिफिकेट पर SC का बड़ा फैसला

ईडी ने ऐसे मामलों में सही कदम उठाने का किया दावा

ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया किया कि ऐसी घटनाओं को दोबारा हिने से रोकने के लिए सुधार के उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ईडी ने 29 अक्टूबर 2024 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सुनिश्चित किया कि पूछताछ और गिरफ्तारी की प्रक्रियाएं न्यायसंगत और पारदर्शी हों।

 सुनवाई में बॉम्बे हाईकोर्ट के एक पूर्व निर्णय (राम कोटूमल इसरानी बनाम ईडी) का हवाला दिया गया, जिसमें अदालत ने ईडी को निर्देश दिया था कि पूछताछ के दौरान रातभर की प्रक्रियाओं की जगह बयान दर्ज करने का काम केवल कार्यालय समय में किया जाए। न्यायालय ने इस दिशा में ईडी द्वारा उठाए गए कदमों को सकारात्मक बताया, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि इस विशेष मामले में ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल बने रहेंगे।

पहले खारिज किए तथ्यों पर ही ईडी ने दर्ज कर ली नई रिपोर्ट 

अनिल टुटेजा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि ईडी ने उन्हीं तथ्यों और सामग्रियों के आधार पर एक नई प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की, जिन्हें पहले खारिज कर दिया गया था। सिंघवी ने कहा कि इतने कम समय में ईडी के पास कोई नई जानकारी नहीं हो सकती थी।

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील पर सहमत होते हुए कहा कि पहली ईसीआईआर को रद्द करने के बाद कुछ ही समय में दोबारा क्र दर्ज करने पर सवाल खड़ा किया। जस्टिस ओका ने कहा कि इस इस मामले में इन्वेस्टिगेशन की प्रमाणिकता पर कोर्ट कुछ नहीं कह रहा पर यह जानना जरूरी है कि क्या गिरफ्तारी नियम अनुसार हुई थी या नहीं। इसके बाद, सिंघवी ने याचिका वापस लेने और जमानत के लिए आवेदन करने की अनुमति मांगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सहमति जताई और संबंधित अदालत को निर्देश दिया कि जमानत याचिका पर प्राथमिकता से सुनवाई की जाए।

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी

टुटेजा पर हैं शराब घोटाले सहित मनी लांड्रिंग के आरोप

अनिल टुटेजा पर छत्तीसगढ़ में शराब वितरण नीति के घोटाले में शामिल होने और डिस्टिलरी से अवैध कमीशन वसूलने का आरोप है। इस मामले में उनकी भूमिका पर 2020 से ही जांच चल रही थी और उन्हें उस समय अग्रिम जमानत भी मिल गई थी। हालांकि, ईडी ने 2024 में उनके खिलाफ पीएमएलए के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू कर दी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 20 अगस्त 2024 को उनकी गिरफ्तारी को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी।

 

FAQ

सुप्रीम कोर्ट ने अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी प्रक्रिया को लेकर क्या टिप्पणी की ?
सुप्रीम कोर्ट ने अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए इसे "अत्यधिक परेशान करने वाला" कहा। कोर्ट ने ईडी द्वारा रातभर की पूछताछ और सुबह 4:00 बजे गिरफ्तारी दर्ज करने को न्यायिक मानदंडों और अभियोजन की निष्पक्षता का उल्लंघन बताया।
ईडी की कार्यप्रणाली पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या सवाल उठाए ?
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूछताछ और गिरफ्तारी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता होनी चाहिए। कोर्ट ने रातभर पूछताछ करने और बार-बार समन भेजने जैसी प्रथाओं को अनुचित बताया और इनसे न्यायिक प्रक्रियाओं पर गलत असर पड़ने की बात कही।
अनिल टुटेजा पर कौन-कौन से आरोप हैं ?
अनिल टुटेजा पर छत्तीसगढ़ में शराब वितरण नीति के घोटाले में शामिल होने और डिस्टिलरी से अवैध कमीशन वसूलने के आरोप हैं। इसके अलावा, उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी हैं। इस मामले में ईडी ने उनके खिलाफ 2024 में पीएमएलए के तहत जांच शुरू की थी।

 

cg news hindi अनिल टुटेजा के घर ईडी छापा Anil Tuteja अनिल टुटेजा IAS Anil Tuteja ED raids Anil Tuteja house cg news update छत्तीसगढ़ शराब घोटाला रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा cg news today पूर्व IAS अनिल टुटेजा cg news in hindi छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला Former IAS Anil Tuteja छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस