एक ही EVM में होगी महापौर और पार्षद की वोटिंग, नोटा के लिए दो बटन

एक ही ईवीएम में पार्षद से लेकर अध्यक्ष व महापौरों के नाम व उन्हें आवंटित चुनाव चिह्न होंगे। इतना ही नहीं एक ही ईवीएम में नोटा के दो बटन भी होंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Mayor and councillors will vote in the same EVM
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नगरीय निकाय चुनावों में पहली बार ऐसा होगा कि नगर निगमों के महापौर और पार्षद और नगर पालिका के अध्यक्ष व पार्षदों के लिए एक ही ईवीएम (बैलेट यूनिट) होगी। एक ही ईवीएम में पार्षद से लेकर अध्यक्ष व महापौरों के नाम व उन्हें आवंटित चुनाव चिह्न होंगे। इतना ही नहीं एक ही ईवीएम में नोटा के दो बटन भी होंगे। दो बटन नोटा और दो बटन पद यानी महापौर और पार्षद लिखा हुआ होने और एक बटन एंड का होने के कारण केवल 11 उम्मीदवारों के ही नाम एक ईवीएम में आ सकेंगे।

लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव ईवीएम से कराए जाते हैं, उसमें केवल सांसद व विधायकों के लिए मतदान होता है। इसलिए उन चुनावों में कन्फ्यूजन किसी को नहीं होता। अब नगरीय निकाय चुनावों में पहली बार पार्षद, अध्यक्ष व महापौर के लिए अलग-अलग बैलेट यूनिट नहीं होगी बल्कि एक ही ईवीएम होगी। महापौर व पार्षद और नपा व नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए एक ही ईवीएम होगी।

IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

ऐसी स्थिति में वोटर्स को दुविधा हो सकती है। हो सकता है कि वह एक ही उम्मीदवार को वोट देकर निकल जाए और दूसरा छूट जाए, क्योंकि इस तरह मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने कोई अभियान नहीं चलाया जा सका है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के पूर्व स्वीप कार्यक्रम चलाया जाता है। इसमें लोगों को ईवीएम की जानकारी दी जाती है।

मशीन में सबसे ऊपर होगा सिंबल

ईवीएम में सबसे ऊपर जिसके लिए वोट करना होगा उसका शीर्षक लिखा रहेगा। जैसे नगर निगम है तो महापौर और नगरपालिका व पंचायत है तो अध्यक्ष का एक बटन होगा। इस बटन के बाद नगर निगमों में महापौर व नगर पालिका तथा नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का नाम व उनके सिंबल सबसे ऊपर होगा। इसके बाद पार्षद लिखा एक बटन होगा उसके नीचे इस पद के उम्मीदवारों के नाम व सिंबल होंगे। फिर एक नोटा का बटन होगा।

श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस हो रही लीक, कलेक्टर ने भेजा नोटिस

उम्मीदवारों के नाम के नीचे होगा नोटा का बटन

एक ईवीएम में नोटा के दो बटन होंगे, पहला बटन महापौर या अध्यक्ष के उम्मीदवारों के नाम के बाद होगा। नोटा का दूसरा बटन पार्षदों के नाम के बाद होगा। जिला मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल के अनुसार यदि महापौर या अध्यक्ष में से किसी को वोट नहीं देना है तो उनके नीचे नोटा के बटन को दबा सकते हैं। वहीं पार्षदों को वोट नहीं देना होगा तो दूसरे नंबर के नोटा का बटन दबा सकते हैं।


किसी एक को ही वोट देने के लिए ये करना होगा

ईवीएम में महापौर/अध्यक्ष व पार्षदों के नाम व सिंबल रहेंगे, किसी पद को लेकर कोई उम्मीदवार पसंद नहीं आने पर नोटा का विकल्प तो है ही। इसके अलावा यदि कोई वोटर महापौर / अध्यक्ष/पार्षद में से किसी एक को ही वोट देना चाहता है तो ऐसा भी कर सकता है। इसके लिए ईवीएम के अंत में एक एंड बटन भी दिया गया है। वह जिसे वोट देना चाहता है उसे वोट डालने के बाद सीधा एंड बटन दबा सकता है।

BJP की पहली लिस्ट आज जारी करने के लिए बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ प्रभारी आए

मतदाता नहीं जान पाएंगे उनका वोट किसे गया

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बैलेट यूनिट के साथ ही एक वीवीपैट मशीन भी होती है। इस मशीन से आपने किसे वोट दिया इसकी पर्ची निकलती है, जिससे आप जान पाते हैं कि आपका वोट उसे ही गया है। निकाय चुनाव में वीवी पैट मशीन नहीं लगाई जाएगी।

हसीन चेहरों के काले कारनामे,कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार

Chhattisgarh local body elections Panchayat and local body elections cg news update Panchayat-Local Body Election Local body elections CG News cg news today Local Body Election