/sootr/media/media_files/2025/08/12/more-than-200-medical-students-have-rs-1-crore-stuck-the-sootr-2025-08-12-13-37-38.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग (सत्र 2023-24) में शामिल हुए 200 से अधिक छात्रों के करीब 1 करोड़ रुपये एक निजी बैंक ने अटका दिए हैं। तकनीकी खामियों का हवाला देकर बैंक इन छात्रों को उनकी सुरक्षा निधि (सिक्योरिटी डिपॉजिट) वापस करने में नाकाम रहा है। इस लापरवाही से परेशान छात्र बार-बार बैंक के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही।
क्या है पूरा मामला?
सत्र 2023-24 की काउंसलिंग में कुल 5184 छात्र शामिल हुए थे, जिनके 21 करोड़ 86 लाख 75 हजार रुपये निजी बैंक में जमा थे। नियमों के अनुसार, जिन छात्रों को काउंसलिंग में सीट आवंटित नहीं होती, उनकी सुरक्षा निधि वापस की जानी चाहिए। लेकिन पिछले साल जून तक केवल आधे छात्रों को ही रिफंड मिल सका। शेष 200 से ज्यादा छात्रों के 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की राशि अभी भी अटकी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें... नवा रायपुर में बनेगी विश्व स्तरीय मेडिसिटी, मेडिकल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
बैंक की लापरवाही और डीएमई की कार्रवाई
छात्रों की शिकायतों के बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) ने मामले को गंभीरता से लिया। पिछले साल डीएमई ने बैंक मैनेजर को तलब कर देरी का कारण पूछा। मैनेजर ने जिम्मेदारी काउंसलिंग एजेंसी (एनआईसी) पर डाल दी, यह कहते हुए कि उन्हें छात्रों का ब्योरा देरी से मिला।
इसके अलावा, बैंक ने तकनीकी कारणों जैसे डेटा ऑटो-डिलीट होना, क्रेडिट कार्ड से भुगतान और खाता की अधूरी जानकारी के बहाने बनाए। इसके बाद डीएमई ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए गूगल फॉर्म लिंक जारी कर दिया। जिसमें छात्रों से उनकी पूरी जानकारी देने को कहा गया।
कई छात्रों ने इस लिंक के जरिए अपनी डिटेल्स दीं और बैंक की शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद रिफंड की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। डीएमई ने जनवरी में ही बैंक को छात्रों का पूरा ब्योरा सौंप दिया था, फिर भी बैंक की सुस्ती बरकरार है।
निजी बैंक पर सवाल
सबसे बड़ा सवाल यह है कि डीएमई ने सरकारी बैंकों को छोड़कर एक निजी बैंक में खाता क्यों खोला? रायपुर में डीकेएस अस्पताल के आसपास कई सरकारी बैंक उपलब्ध हैं, फिर भी निजी बैंक को प्राथमिकता दी गई। जानकारों का कहना है कि बैंक ने छात्रों के पैसे पर लाखों रुपये का ब्याज कमा लिया है। अगर छात्र इस मामले को कोर्ट में ले जाते हैं, तो बैंक को ब्याज समेत राशि लौटानी पड़ सकती है।
छात्रों की परेशानी और नियम
काउंसलिंग में शामिल होने के लिए छात्रों को सुरक्षा निधि के रूप में राशि जमा करानी होती है। अगर उन्हें सीट आवंटित नहीं होती, तो यह राशि तुरंत वापस की जानी चाहिए। लेकिन बैंक की लचर कार्यप्रणाली के कारण छात्रों को महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है कि बार-बार बैंक के चक्कर काटने के बावजूद उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं।
डीएमई का नया कदम
छात्रों की परेशानी को देखते हुए डीएमई ने एक बार फिर गूगल फॉर्म के जरिए जानकारी मांगी है, ताकि रिफंड प्रक्रिया को तेज किया जा सके। लेकिन सवाल यह है कि जब पहले ही सारी जानकारी बैंक को दी जा चुकी है, तो बार-बार छात्रों से डिटेल्स क्यों मांगी जा रही हैं?
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
रायपुर मेडिकल काउंसलिंग | एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग | सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंड | छात्रों का पैसा अटका | रायपुर मेडिकल कॉलेज फीस | निजी बैंक की लापरवाही