सेंट्रल जीएसटी अफसर का बेटा गिरफ्तार... पिता के नाम को डुबोया

Central GST officer son arrested : पुणे की आईटी कंपनी में काम करने वाली वैष्णवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ जूनियर तनमय विनोद कोहड़ ने बिटक्वाइन ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Nagpur Central GST officer son arrested Durg the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Central GST officer son arrested : सेंट्रल जीएसटी में पदस्थ अफसर के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अफसर पिता महाराष्ट्र के नागपुर में पदस्थ हैं। वहीं, बेटे को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने अपनी सीनियर के साथ लाखों रुपए की ठगी की है। उसके खिलाफ अगस्त 2024 में शिकायत दर्ज कराई गई थी। 

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

बीआईटी दुर्ग में इंजीनियरिंग के दौरान हुआ थ संपर्क

जानकारी के अनुसार दुर्ग के स्मृति नगर जुनवानी में रहने वालीं वैष्णवी नायर ने सुपेला थाने में 16 अगस्त 2024 को एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि बीआईटी दुर्ग में साल 2016 में वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात उसके जूनियर तनमय विनोद कोहड़ (28) से हुई थी। वह मूल रूप से न्यू वसुंधरा सोसायटी बेल तरोरी रोड नागपुर का रहने वाला था।

धरने पर बैठी महिला B.Ed सहायक शिक्षकों के पुलिस ने फाड़े कपड़े... बैड टच

 

इंजीनियरिंग करने के बाद वैष्णवी आईटी कंपनी पुणे में जॉब करने लगी। साल 2019 में अचानक एक दिन तनमय का उसके पास फोन आया। वैष्णवी को उसने बताया कि उसने इंजीनियरिंग पूरी कर ली है। वह डिग्री लेने आया है। उसने वैष्णवी से जॉब के लिए भी रिक्वेस्ट की। इस पर वैष्णवी ने कहा जॉब होगी तो वह  बताएगी। फोन पर बातचीत के दौरान तनमय ने उसे बताया कि एक बिटक्वाइन ऑनलाइन ट्रेडिंग का गेम है। इसमें अच्छा रिटर्न मिलता है।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

 

उसने वैष्णवी से लगातार फोन पर बात करते करते 7800 रुपए लेकर उसमें इनवेस्ट करा दिए। कुछ दिन बाद उसने रिटर्न के रूप में वैष्णवी को 6500 रुपए का प्रॉफिट दिया। वैष्णवी इससे उसके बातों में आ गई और 36 लाख रुपए उसे दे दिए। पैसे लेने के बाद तनमय ने उसका फोन अटेंड करना बंद कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  पुलिस ने आरोपी तनमय को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है।

 

अब पट्टे की जमीन पर होगा मालिकाना हक, सरकार ने लागू की जबरदस्त योजना

FAQ

सेंट्रल जीएसटी अफसर के बेटे पर किस मामले में आरोप है ?
सेंट्रल जीएसटी अफसर के बेटे पर बिटक्वाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप है।
ठगी की शिकार महिला का नाम क्या है और वह कहां की निवासी हैं ?
ठगी की शिकार महिला का नाम वैष्णवी नायर है और वह छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की निवासी हैं।
वैष्णवी नायर ने तनमय को कितने पैसे दिए थे और वह पैसे देने के बाद क्या हुआ था ?
वैष्णवी नायर ने तनमय को 36 लाख रुपए दिए थे। पैसे देने के बाद तनमय ने उसका फोन अटेंड करना बंद कर दिया, जिससे वैष्णवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

 

CG Breaking : मासूम के गले में फंसा चायनीज मांझा, एक झटके में मौत

CG News Durg News दुर्ग न्यूज central GST सेंट्रल जीएसटी online fraud ऑनलाइन ठगी durg news in hindi cg news in hindi दुर्ग न्यूज इन हिंदी CG Online Fraud छत्तीसगढ़ ऑनलाइन ठगी cg news today cg news live news cg news live