/sootr/media/media_files/2025/01/20/skASzxHpQL4ujDpLpKjp.jpg)
Central GST officer son arrested : सेंट्रल जीएसटी में पदस्थ अफसर के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अफसर पिता महाराष्ट्र के नागपुर में पदस्थ हैं। वहीं, बेटे को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने अपनी सीनियर के साथ लाखों रुपए की ठगी की है। उसके खिलाफ अगस्त 2024 में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला
बीआईटी दुर्ग में इंजीनियरिंग के दौरान हुआ थ संपर्क
जानकारी के अनुसार दुर्ग के स्मृति नगर जुनवानी में रहने वालीं वैष्णवी नायर ने सुपेला थाने में 16 अगस्त 2024 को एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि बीआईटी दुर्ग में साल 2016 में वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात उसके जूनियर तनमय विनोद कोहड़ (28) से हुई थी। वह मूल रूप से न्यू वसुंधरा सोसायटी बेल तरोरी रोड नागपुर का रहने वाला था।
धरने पर बैठी महिला B.Ed सहायक शिक्षकों के पुलिस ने फाड़े कपड़े... बैड टच
इंजीनियरिंग करने के बाद वैष्णवी आईटी कंपनी पुणे में जॉब करने लगी। साल 2019 में अचानक एक दिन तनमय का उसके पास फोन आया। वैष्णवी को उसने बताया कि उसने इंजीनियरिंग पूरी कर ली है। वह डिग्री लेने आया है। उसने वैष्णवी से जॉब के लिए भी रिक्वेस्ट की। इस पर वैष्णवी ने कहा जॉब होगी तो वह बताएगी। फोन पर बातचीत के दौरान तनमय ने उसे बताया कि एक बिटक्वाइन ऑनलाइन ट्रेडिंग का गेम है। इसमें अच्छा रिटर्न मिलता है।
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
उसने वैष्णवी से लगातार फोन पर बात करते करते 7800 रुपए लेकर उसमें इनवेस्ट करा दिए। कुछ दिन बाद उसने रिटर्न के रूप में वैष्णवी को 6500 रुपए का प्रॉफिट दिया। वैष्णवी इससे उसके बातों में आ गई और 36 लाख रुपए उसे दे दिए। पैसे लेने के बाद तनमय ने उसका फोन अटेंड करना बंद कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी तनमय को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है।
अब पट्टे की जमीन पर होगा मालिकाना हक, सरकार ने लागू की जबरदस्त योजना
FAQ
CG Breaking : मासूम के गले में फंसा चायनीज मांझा, एक झटके में मौत