Bilaspur District Hospital : बिलासपुर के जिला अस्पताल और मातृ शिशु अस्पताल के 47 डॉक्टरों को समय पर ड्यूटी न करने और अनुपस्थित रहने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से जुलाई, अगस्त और सितंबर की बायोमेट्रिक उपस्थिति का निरीक्षण किया। इसके बाद देरी से आने और अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है।
सरकारी अस्पताल बना अवैध कमाई का अड्डा, वसूली करती नर्स का वीडियो वायरल
बच्ची से हैवानियत कर झाड़ियों में फेंका, खून से लथपथ हालत में मिली
24 घंटे के भीतर मांगा जवाब
डॉक्टरों ने इस नोटिस का विरोध किया है, उनका कहना है कि उन्हें ओवर ड्यूटी करने के बावजूद अनुपस्थित बताया जा रहा है, साथ ही सरकारी छुट्टियों को भी उपस्थिति में गिना नहीं जा रहा। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन और डॉक्टरों के बीच तनाव बना हुआ है और दोनों पक्ष कलेक्टर से शिकायत कर रहे हैं।
जातिगत विवाद को लेकर 12 साल के मासूम को शराब के साथ पिलाया पेट्रोल
भिंड में भंडारे का प्रसाद खाने से एक की मौत , 53 लोग बीमार