प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकृत भवनों का लोकार्पण किया। इनमें छत्तीसगढ़ के 5 प्रमुख स्टेशन अंबिकापुर, उरकुरा (रायपुर), भिलाई, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ शामिल हैं। यह पहल ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का हिस्सा है, जिसके तहत स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इनमें दिव्यांगजनों के लिए रैंप, महिलाओं के लिए अलग प्रतीक्षालय, बेहतर स्वच्छता और डिजिटल सुविधाएं शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें... अबूझमाड़ से 27 नक्सलियों के शव लेकर लौटे जवान
रेलवे के आधुनिकीकरण पर जोर
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार रेलवे को हाईटेक और यात्री-सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 1300 से अधिक स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और मालगाड़ियों के लिए अलग फ्रेट कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, ताकि यात्री ट्रेनों की गति और समयबद्धता पर असर न पड़े।
ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर-रामानुजगंज में वनों की अंधाधुंध कटाई, प्रशासन की चुप्पी
छत्तीसगढ़ में 1680 करोड़ की परियोजनाएं
छत्तीसगढ़ के 32 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत चुना गया है, जिनके विकास पर 1680 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उद्घाटन किए गए पांच स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है। अंबिकापुर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उरकुरा में राज्यपाल रमेन डेका, भिलाई में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, भानुप्रतापपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और डोंगरगढ़ में सांसद संतोष पांडेय मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें... रविवि में 70 अंकों की परीक्षा में छात्र को दिए 74 अंक, मूल्यांकन प्रणाली पर उठे सवाल
भारत की रेलवे प्रगति को वैश्विक सराहना
प्रधानमंत्री ने रेलवे के आधुनिकीकरण को भारत की विकास यात्रा का हिस्सा बताया। उन्होंने वंदे भारत और नमो भारत ट्रेनों को गति का प्रतीक बताते हुए कहा कि 70 रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 34 हजार किलोमीटर से अधिक रेल ट्रैक बिछाए गए हैं। चिनाब ब्रिज, बोगीबील ब्रिज, अटल सेतु और पाम्बन ब्रिज जैसे प्रोजेक्ट्स को भारत की बढ़ती ताकत का उदाहरण बताया।
ये खबर भी पढ़ें... 'आयुष्मान' से मुफ्त इलाज के लिए भी बड़ी जद्दोजहद
यात्रियों ने उठाई ट्रेनों की कमी की शिकायत
उद्घाटन के बीच डोंगरगढ़ स्टेशन पर यात्री सचिन डोंगरे ने असुविधा जताई। उन्होंने कहा कि स्टेशन का नवीनीकरण तो हुआ, लेकिन ट्रेनों की उपलब्धता अब भी कम है। कई बार घंटों इंतजार करना पड़ता है और कोविड के दौरान बंद ट्रेनें अब तक शुरू नहीं हुई हैं। अमृत भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ के शेष स्टेशनों पर भी विकास कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
PM Modi | Inaugurated | railway stations | Chhattisgarh