/sootr/media/media_files/2024/12/08/3YqXj4f9Julrm6u86fI6.jpg)
symbolic image
Roads Built In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के 777 बस्तियों में पहली बार सड़क बनेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक के बुचीडंडी और बिरनीपोथार गांव को जोड़ने के लिए करीब 9.5 किमी की पक्की सड़क बनेगी। दोनों गांवों के 80 घरों में करीब 400 लोग रहते हैं। इसमें 15 घर विशेष पिछड़ी जनजाति के भी हैं। इन गांव वालों ने कभी सड़क नहीं देखी।
रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार
केंद्र ने 1699 करोड़ रुपए किए मंजूर
इस तरह के करीब 777 बस्तियों में पहली बार सड़क बनने जा रही है। ये सड़कें अधिकतर सरगुजा संभाग की हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने 4444 किलो मीटर तक सड़क बनाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत 50 प्रतिशत तक यानी 2499 किलो मीटर तक की सड़क छत्तीसगढ़ में बनेगी।
इसके लिए केंद्र ने 1699 करोड़ रुपए मंजूर भी कर दिए हैं। केंद्र सरकार कमार, पहाड़ी कोरवा, अबूझमाड़िया, बैगा व बिरहोर जनजाति की बस्तियों तक सड़क बनाना चाहती है। इसी लक्ष्य के तहत पीवीटीजी (विशेष पिछड़ी जनजाति समूह) योजना शुरू की गई है।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
दो घर के लिए भी बनेगी सड़क
केंद्र ने ऐसी बस्तियां जिनमें कम से कम दो सदस्य कमार, पहाड़ी कोरवा, अबूझमाड़िया, बैगा और बिरहोर जनजाति के हैं, उनको पीवीटीजी बसाहट के रूप में चिह्नित किया है। 100+ आबादी वाली ऐसी बस्तियों के लिए सड़क बनानी है। छत्तीसगढ़ में ऐसी बसाहट वाली 1052 बस्तियों की पहचान की गई है। इनमें से अब तक 74% बस्तियों के लिए सड़क मंजूर हो चुकी है।
PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर
FAQ
अमित शाह नक्सली लीडर हिड़मा के गांव जाएंगे,इतिहास में पहली बार होगा ऐसा