अमित शाह नक्सली लीडर हिड़मा के गांव जाएंगे,इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

Amit Shah will visit Naxal leader Hidma village : इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब देश के गृहमंत्री 2 कोर नक्सली लीडर के गांव जाएंगे। यही नहीं अमित शाह नक्सलियों गढ़ क्षेत्र माने जाने वाले बस्तर में रात रुकने वाले हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Amit Shah will visit Naxal leader Hidma village the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Amit Shah will visit Naxal leader Hidma village : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  के 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमित शाह नक्सली लीडर हिड़मा के गांव जाएंगे। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब देश के गृहमंत्री कोर नक्सली लीडर के गांव जाएंगे। यही नहीं अमित शाह नक्सलियों गढ़ क्षेत्र माने जाने वाले बस्तर में रात रुकने वाले हैं। शाह का यह प्लान नक्सलियों के खात्मे के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। इससे नक्सलियों का मनोबल टूटेगा।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

लव,सेक्स और धर्मांतरण..हिंदू लड़कों को लड़कियां बना रहीं..देखें वीडियो

हिडमा और देवा बारसे का घर है पूवर्ती गांव

जानकारी के अनुसार नक्सली लीडर हिड़मा पूवर्ती गांव का रहने वाला है। इसी गांव में बटालियन एक के चीफ देवा बारसे का भी घर है। पूवर्ती गांव सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर जगरगुंडा क्षेत्र में आता है। यह सुकमा जिला मुख्यालय से 120 किलो मीटर की दूरी पर है। इस गांव में पिछले कई सालों से नक्सलियों की अनुमति के बगैर कोई पैर नहीं रख सकता था।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

इसी इलाके में फोर्स को फंसा कर 23 जवानों की जान ली थी

जानकारी के अनुसार 2021 में हिड़मा के नेतृत्व में नक्सलियों ने फोर्स को एंबुश में फंसा लिया था। इसमें 23 जवान शहीद हुए थे। पूवर्ती गांव से करीब 3 से 4 किलो मीटर पहले टेकलगुड़म गांव है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में पुलिस ने यहां कैंप स्थापित कर लिया है। कैंप खुलने के दिन ही नक्सली कमांडर देवा बारसे ने साथियों के साथ यहां हमला कर 3 जवानों की जान ले ली थी। हालांकि, जवानों ने भी 2 नक्सली मार गिराए थे। 

बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

 जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वह जगदलपुर में रात रुकेंगे। वह नक्सलियों को मारने वाले जवानों के साथ डिनर करेंगे। इसके साथ ही शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

cg news in hindi केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरा Amit Shah Chhattisgarh visit Union Home Minister Amit Shah Bastar tour Home Minister Amit Shah Chhattisgarh visit cg news update नक्सली लीडर हिड़मा CG News cg news today गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा