दीया तले अंधेरा... स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में ही इलाज नसीब नहीं

अब तक राजधानी व बड़े शहरों के निजी व सरकारी अस्पतालों से शिकायतें सामने आती थी लेकिन, इस बार स्वास्थ्य मंत्री के इलाके से ही बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Treatment not available health minister Shyam Bihari Jaiswal area
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई शिकायतें सामने आ रही है। अब तक राजधानी व बड़े शहरों के निजी व सरकारी अस्पतालों से शिकायतें सामने आती थी लेकिन, इस बार स्वास्थ्य मंत्री के इलाके से ही बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में व्यवस्था इतनी कमजोर हो गई है कि लोग मरीज को खाट पर लिटाकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं। वहीं कई मरीजों को इलाज भी नसीब नहीं हो रहा है। 

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

गर्भवती महिला के लिए एम्बुलेंस तक नहीं... 

एक तरफ जहां स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले मनेंद्रगढ़ में खाट पर लिटाकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दूसरी ओर सरगुजा में गर्भवती महिला के लिए एंबुलेंस तक की व्यवस्था नहीं हो पाई। एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण गर्भवती महिला को परिजन 7 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाए। 

खाट पर मरीज को ले गए अस्पताल, कई घंटों तक नहीं हुआ इलाज

दरअसल, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के छिपछिपी गांव की एक घायल महिला रोहिणी प्रसाद की हालत गंभीर थी। एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने की वजह से परिजन उसे खाट पर लिटाकर ही मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इस दौरान परिजनों को महिला के इलाज के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। अस्पताल की बदहाली ऐसी थी कि 16 घंटे बाद भी महिला को इलाज नसीब नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि बैलों की लड़ाई के चलते महिला का पैर टूट गया था। अंत में महिला के पैर का एक्स-रे नहीं हो पाया। 

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...

गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस

ऐसा ही हाल सरगुजा में देखने को मिला जहां गर्भवती महिला को कांवड़ पर ढोकर ग्रामीण 7 किलोमीटर पैदल चले। महिला को कुन्नी अस्पताल लाया गया, जहां उसका प्रसव हुआ। स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। यह पूरा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र का है। सड़क मार्ग नहीं होने के कारण यहां कई गांव और टोले पहुंचविहीन हैं।

एक हफ्ते में दूसरी बार विष्णुदेव साय कैबिनेट की मीटिंग आज

FAQ

स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में मरीज को खाट पर लिटाकर अस्पताल क्यों ले जाना पड़ा?
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले मनेंद्रगढ़ के छिपछिपी गांव में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण घायल महिला रोहिणी प्रसाद को परिजन खाट पर लिटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इसके बावजूद, महिला को अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिल सका।
सरगुजा में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने में क्या समस्याएं हुईं?
सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं होने और सड़क मार्ग खराब होने के कारण गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने कांवड़ पर लिटाकर 7 किलोमीटर पैदल चलकर कुन्नी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
इन घटनाओं से छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति उजागर होती है?
इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दयनीय है। एंबुलेंस और बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में भी।

छत्तीसगढ़ में भी 'फेंगल' की दस्तक ! IMD ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Chhattisgarh Government श्याम बिहारी जायसवाल cg news hindi cg news update स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल chhattisgarh BJP Govt CG Health Minister Shyam Bihari Jaiswal CG News cg bjp govt cg news today