cold wave news : छत्तीसगढ़ में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि, राजधानी रायपुर में फिलहाल कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ रही है, लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव यानी शीत लहर जैसी हालत है।
मौसम विभाग ने भी इन क्षेत्रों में अगले कुछ दिन के लिए शीत लहर की चेतावनी जारी कर दी है। आइए, आपको बताते हैं कि शीत लहर क्या होती है और मौसम विभाग कैसे तय करता है कि शीत लहर चलने लगी है।
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
अग्रवाल समाज हर जाति के होनहार स्टूडेंट्स को देगा बिना ब्याज के पैसा
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर सहित दुर्ग संभाग के सभी जिलों में अगले चार दिन शीतलहर की चेतावनी है। अमूमन दिसंबर के पहले सप्ताह में शीतलहर जैसे हालात बनते हैं, लेकिन इस बार सर्द हवाओं के जल्दी आने के कारण नवंबर में ही पारा तेजी से गिरने लगा है।
छत्तीसगढ़ से निकला 6600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला , 6 और कंपनियां मिलीं
रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए बनेगी सड़क, जानिए रुट की डिटेल्स
शीतलहरों का असर जारी रहेगा
मौसम के अनुसार समुद्रीय हवाओं के साथ आने वाली नमी फिलहाल रुकी हुई है। इस वजह से शीतलहरों के हालात बन रहे हैं। इसी के चलते कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद से मौसम विभाग इनकार कर रहा है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि सर्द हवाओं के आने का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा।
FAQ