रंग लाया अधिवक्ताओं का विरोध, नए सिरे से ड्राफ्ट होगा अमेंडमेंट

अधिवक्ताओं के जोरदार विरोध के बाद केंद्र सरकार ने एडवोकेट एक्ट अमेंडमेंट को वापस ले लिया है। अब इस संशोधन को नए सिरे से ड्राफ्ट किया जाएगा, जिससे वकीलों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए उचित बदलाव किए जा सकें।

author-image
Neel Tiwari
New Update
advocate-act-amendment-withdrawn
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट में देश भारत के अधिवक्ताओं का प्रतिकार आखिरकार रंग लाया और सरकार के द्वारा अमेंडमेंट को वापस ले लिया गया है। एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट 2025 में अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता छीनने के आरोपों के साथ उसका पुरजोर विरोध अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया था। इसके विरोध में देशभर में अधिवक्ता अदालती कामों से 21 फरवरी को विरक्त रहे थे। इस प्रतिकार के दूसरे दिन ही सरकार की ओर से अधिवक्ताओं के लिए खुशखबरी आई है।

अधिवक्ताओं ने किया था एकजुट होकर विरोध

एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट 2025 के प्रस्तावित संशोधनों को लेकर देशभर के वकीलों में नाराजगी थी। उनका कहना था कि यह एक्ट उनके अधिकारों को सीमित करने और उनकी स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास है। इस एक्ट के विरोध में कई राज्यों में अधिवक्ताओं ने हड़ताल की, अदालतों का बहिष्कार किया और सरकार से तत्काल संशोधन वापस लेने की मांग की। 21 फरवरी को अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से अदालतों से दूर रहकर इस अमेंडमेंट का विरोध किया था। कई राज्यों में अधिवक्ताओं के संगठनों ने रैलियां और प्रदर्शन भी किए। सोशल मीडिया पर भी इस संशोधन के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया।

यह खबर भी पढ़ें... हड़ताल पर नहीं, एडवोकेट एक्ट के विरोध में वकील रहे न्यायालय के कामों से विरक्त

सरकार ने वापस लिया संशोधन

मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता ने बताया की वकीलों के तीव्र विरोध और भारी संख्या में आए सुझावों के बाद सरकार को आखिरकार कदम पीछे खींचने पड़े। सरकार ने इस अमेंडमेंट को फिलहाल वापस ले लिया है और इसे नए सिरे से ड्राफ्ट किया जाएगा। हालांकि स्टेट बार काउंसिल अध्यक्ष के अनुसार अब यह मामला टल चुका है। कानून मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि अधिवक्ताओं और कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श लेकर संशोधन का नया मसौदा तैयार किया जाएगा, जिसमें उनकी चिंताओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

advocate amendment bill

यह खबर भी पढ़ें... केंद्र के लाए गए एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट बिल 2025 के विरोध में वकीलों ने किया हड़ताल का ऐलान

नए सुझावों के लिए प्रक्रिया शुरू

सरकार अब इस संशोधन पर नए सिरे से काम करेगी और इसके लिए अधिवक्ताओं, कानूनी विशेषज्ञों और संबंधित पक्षों से सुझाव मांगे जाएंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि वे अपनी स्वतंत्रता और अधिकारों से कोई समझौता नहीं करेंगे और यदि भविष्य में भी कोई ऐसा कानून लाया जाता है, जो उनके हितों के खिलाफ होगा, तो वे फिर से एकजुट होकर विरोध करेंगे। सरकार ने सभी हितधारकों से परामर्श कर संतुलित समाधान निकालने की बात कही है।

यह खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 27 वकील बने सीनियर एडवोकेट, इन्हें मिला सम्मान

अधिवक्ताओं की हुई जीत

इस फैसले से अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। विभिन्न बार एसोसिएशनों ने इसे अधिवक्ताओं की एकता और संघर्ष की जीत बताया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और अन्य कानूनी संस्थाओं ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वे आगे के संशोधनों पर पूरी नजर बनाए रखेंगे। अधिवक्ताओं के इस संघर्ष से यह स्पष्ट हो गया है कि वे अपने अधिकारों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और यदि भविष्य में भी किसी तरह का अनुचित संशोधन लाया जाता है, तो वे दोबारा इसी तरह एकजुट होकर विरोध करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें... 13 फीसदी पद होल्ड मामले में AG प्रशांत सिंह को हटाने की मांग, OBC एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाए गंभीर आरोप

MP News Jabalpur mp news hindi withdraw Amendment advocate मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी एमपी न्यूज