/sootr/media/media_files/2025/02/25/Q0DURq8Fdpz8s0h3Be1N.jpg)
Amit Shah Kailash Vijayvargiya meeting Photograph: (thesootr)
BHOPAL. भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल से रवाना होकर गृह मंत्री अमित शाह स्टेट हेंगर पहुंच चुके थे। इधर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो चुके थे। बैरागढ़ पहुंचने के वक्त शाह का विजयवर्गीय के पास फोन आया और उन्हें स्टेट हेंगर बुलाया। स्टेट हेंगर पर दोनों के बीच लम्बी चर्चा हुई।
असल कहानी सिर्फ 'द सूत्र' के पास
सोशल मीडिया और तमाम मीडिया हाउस में शाह और विजयवर्गीय के वीडियो के साथ ये मैसेज और खबर खूब वायरल हो रही है। तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हर कोई अपने तरह से इस मुलाकात की व्याख्या कर रहा है, लेकिन इसके पीछे की असल कहानी सिर्फ 'द सूत्र' के पास है।
दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि शाह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल से दिल्ली रवाना होने के लिए भोपाल एयरपोर्ट के लिए निकल गए थे। पीछे से विजयवर्गीय भी एयरपोर्ट पहुंचे। चूंकि उनका शाह की अगवानी करने वाले नेताओं में तो नाम था, लेकिन विदाई देने वाले नेताओं की सूची में उनका नाम नहीं था। लिहाजा, विजयवर्गीय इंदौर के लिए रवाना हो गए।
ये खबरें भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपए के MOU साइन
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इंदौर के लिए 7.21 लाख करोड़ के करार, 6 लाख को रोजगार मिलेगा
15 मिनट तक किया इंतजार
इधर, जब अमित शाह को स्टेट हेंगर पर विजयवर्गीय नजर नहीं आए तो उन्होंने पूछताछ की। बताया गया कि वे इंदौर के लिए निकल गए हैं। इस पर शाह ने स्वयं फोन करके उन्हें बुलाया। इस बीच करीब 15 मिनट तक शाह स्टेट हेंगर पर विजयवर्गीय का इंतजार करते रहे। विजयवर्गीय के स्टेट हेंगर पहुंचने पर दोनों दिग्गज नेताओं के बीच कई सियासी मुद्दों पर बातचीत हुई।
ये खबरें भी पढ़ें...
होलकर कॉलेज के बंधक बने 150 प्रोफेसर्स के दहशत में गुजरे 30 मिनट
मध्य्प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्टेट हैंगर में स्वागत
इसलिए फोन करके स्वयं बुलाया
दरअसल, कुछ मामलों को लेकर विजयवर्गीय और शाह के बीच पिछले दिनों से फोन पर लगातार बातचीत हो रही थी। इस पर शाह ने स्वयं कहा था कि भोपाल आने पर सभी मुद्दों पर विस्तार से बात करेंगे। अब जब शाह भोपाल आए तो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में व्यस्त हो गए। फिर जब वे फुरसत हुए तो स्टेट हेंगर पर विजयवर्गीय उन्हें कहीं नजर नहीं आए और उन्होंने फोन करके उन्हें बुलाया।