भावांतर योजना की राशि शासन स्तर पर हो, नहीं तो मंडी शुल्क बढ़ाना होगा

मध्य प्रदेश सरकार ने सोयाबीन किसानों को एमएसपी देने वाली भावांतर योजना को मंजूरी दी है। वहीं राशि की व्यवस्था को लेकर सवाल उठे हैं। अब कृषि मंत्री ने नोटशीट जारी करते हुए कहा है कि राशि शासन स्तर पर होनी चाहिए।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
bhavantar-yojana-mandi-shulk-fund-mp-agriculture-minister-aidal-singh-kansana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. मध्यप्रदेश में किसानों को सोयाबीन का उचित भाव दिलाने के लिए भावांतर योजना लाई गई है। वहीं, इसके तहत राशि की व्यवस्था कैसे होगी, इस पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि कैबिनेट में यह योजना मंजूर हो चुकी है। अब इस मामले में कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना की एक नोटशीट संयुक्त संघर्ष मोर्चा मप्र मंडी बोर्ड भोपाल के पत्र पर चली है।

राशि की व्यवस्था को लेकर यह लिखा

कृषि मंत्री कंषाना ने नोटशीट में लिखा है कि भावांतर योजना को चलाने के लिए मंडी बोर्ड को पैसे की व्यवस्था करनी पड़ रही है। मंडी बोर्ड के पास पहले से ही पर्याप्त पैसा नहीं है, इसलिए अगर इसी से खर्च कराया गया तो मंडी बोर्ड मुश्किल में पड़ सकता है या बंद होने की नौबत आ सकती है।

इसलिए सुझाव दिया गया है कि या तो भावांतर योजना के पैसे की व्यवस्था सरकार खुद करे, या फिर एक साल के लिए मंडी शुल्क में 1% की बढ़ोतरी कर दी जाए। इससे योजना के लिए जरूरी पैसा जुट जाएगा और मंडी बोर्ड को कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।

इन बातों को देखते हुए, सरकार स्तर पर ही पैसे की व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है।

इंदौर में 50 फीसदी किसान योजना में पंजीकृत

  • इंदौर जिले में सोयाबीन का रकबा 2.41 लाख हेक्टेयर है, लेकिन योजना के तहत 1.22 लाख हेक्टेयर में खेती करने वाले 46 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है।
  • धार जिले में 2.97 लाख हेक्टेयर रकबा है लेकिन केवल 1 लाख हेक्टेयर यानी 36 फीसदी हिस्से वाले 38 हजार किसानों ने पंजीयन कराया।
  • खंडवा में यह हिस्सा मात्र 25 फीसदी रहा और 20 हजार किसान और 47 हजार हेक्टेयर रकबा ही आया।
  • बड़वानी में यह 75 फीसदी रहा और यहां 13,455 किसान इस योजना में आए।
  • झाबुआ जिले में मात्र 19 फीसदी रकबा ही योजना के दायरे में आया।
  • बुरहानपुर में सबसे कम मात्र 3 फीसदी हिस्सा योजना में आया और 39 हजार हेक्टेयर में से 1215 हेक्टेयर उपज वाले 1355 किसान योजना में आए।
  • भावांतर योजना के तहत किसान 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक उपज का विक्रय कर सकेंगे और उन्हें मॉडल रेट और एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के बीच का अंतर शासन देगी।
  • इंदौर संभाग के आठ जिलों में कुल 1.45 लाख हेक्टेयर रकबा योजना के तहत आया है।

भावांतर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए...

भावांतर योजना में किसानों को झटका, शासन का पत्र- FAQ गुणवत्ता का ही सोयाबीन इसमें लेंगे

MP News: इंदौर में भावांतर योजना के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन जारी, 7 दिन में दो धन्यवाद रैली, दो विरोध में निकली

भावांतर पर मंत्री करण सिंह वर्मा के तर्कों से भड़के सीएम मोहन यादव, बोले- व्यापारी कम में खरीद करेंगे तो आप क्या करेंगे?

इंदौर न्यूज: भावांतर योजना पर किसानों की ट्रैक्टर रैली: सीएम डॉ. मोहन यादव वर्चुअली बोले- किसान की आय में कमी नहीं आने देंगे

कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना भावांतर योजना कृषि मंत्री इंदौर न्यूज मध्यप्रदेश MP News
Advertisment