भिंड के पूर्व कलेक्टर आईएएस संजीव श्रीवास्तव पर विधायक कुशवाह के विधानसभा में तीखे सवाल

भिंड के पूर्व कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर बीजेपी विधायक ने विधानसभा में सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि भिंड कलेक्टर रहते हुए श्रीवास्तव ने... नीचे पढ़ें पूरी खबर

author-image
Sanjay Gupta
New Update
bhind-former-collector-ias-sanjeev-shrivastav-mla-narendra-singh-kushwaha-mp-assemblies
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. भिंड से बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और तत्कालीन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का मुक्काकांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। अगस्त माह में यह घटना हुई थी।

इसके बाद सितंबर में श्रीवास्तव का ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बावजूद विधायक अभी तक इस घटना को भूले नहीं हैं। अब उन्होंने एमपी विधानसभा में श्रीवास्तव के भिंड कलेक्टर रहते हुए कामों को लेकर तीखे सवाल उठा दिए हैं।

विधायक कुशवाह ने यह उठाए सवाल

विधायक कुशवाह ने सीएम मोहन यादव से सवाल पूछा था कि-

  1. क्या भिंड जिले के तत्कालीन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपनी जिम्मेदारी का गलत इस्तेमाल किया है? क्या उन्होंने भू-माफियाओं को मदद देकर बेशकीमती भूमि संबंधित अधिकारियों पर दबाव डालकर लोगों के नाम पर ट्रांसफर करवाई है? इसकी लिखित शिकायत तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार माला शर्मा ने की है। इस पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है?

  2. भिंड तहसील के ग्राम खेरा श्यामपुरा में वन भूमि को आईएएस संजीव श्रीवास्तव ने कुछ चुनिंदा अपात्रों के नाम पट्टे दिए हैं। क्या उक्त वन भूमि वितरण में वन अधिनियम 1982 के प्रावधानों को लागू किया गया है? यदि नहीं तो क्या तत्कालीन कलेक्टर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा?

  3. भिंड जिले के तत्कालीन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ क्या-क्या शिकायतें मिली हैं? इन शिकायतों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है? यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो कब तक उच्चस्तरीय जांच टीम बना कर जांच शुरू की जाएगी? क्या राजस्व और वन भूमि के गलत वितरण और आर्थिक गड़बड़ियों की जांच होगी? यदि हां, तो जांच की समय सीमा क्या होगी?

सीएम ने इन तीखे सवालों पर यह किया

वहीं मामला सीएम मोहन यादव के विभाग सामान्य प्रशासन से जुड़ा हुआ है। इसलिए उन्होंने ही इसका जवाब दिया। इसमें सीएम की ओर से बताया गया कि इन तीनों बिंदुओं की जानकारी एकत्र की जा रही है।

क्या है विधायक कुशवाह और आईएएस का विवाद?

अगस्त माह में दोनों के बीच कलेक्टर बंगले के बाहर जमकर विवाद हुआ था। जिले में खाद संकट को लेकर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे थे। वो कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे। जब वह नहीं आए तो कुशवाह भड़के और कहा कि आज पब्लिक को तुम्हारे घर में घुसेड़ दूंगा।

publive-image

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मेन गेट पर आए। यहां विधायक ने तेज बोलना शुरू कर दिया था। इस पर कलेक्टर नाराज हो गए थे। कलेक्टर ने उंगली दिखाई और कहा औकात में बातचीत करना।

इस पर विधायक कुशवाह ने आंखें दिखाते हुए दांतों को पीसते हुए मुक्का बांधकर दिखाया था। तभी गार्ड आगे आए। उन्होंने कलेक्टर को भीतर करते हुए विधायक और कलेक्टर के बीच गेट पर हाथ रख लिया था। वहीं, इस दौरान नेताजी के समर्थक भी भड़के और फिर नारेबाजी की थी।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

mp goverment two year

ये खबर भी पढ़िए...

हाईकमान दे चुका है चुप्पी की नसीहत, फिर भी नहीं थम रही भिंड कलेक्टर और विधायक की तनातनी

सुनो मिस्टर कलेक्टर, तुम्हारी ऐसी तैसी करूंगा, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के लिए नेता के बिगड़े बोल

MP News: भाजपा विधायक कुशवाह ने छीना कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का मोबाइल, टीआई ने की मिन्नत तो 3 बजे दिया वापस

मध्यप्रदेश खाद संकट पर भिंड के बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भिड़े

MP News मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एमपी विधानसभा आईएएस संजीव श्रीवास्तव विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह
Advertisment