10.7 मीटर से ज्यादा बढ़ेगा 90 डिग्री वाले आरओबी का रेडियस, रेलवे की सहमति

केंद्रीय एक्सपर्ट कमेटी ने भोपाल में ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण किया। साथ ही कमेटी ने रेडियस बढ़ाने की योजना बनाने को कहा है। रेलवे ने भी इसको लेकर अतिरिक्त जमीन देने पर अपनी सहमति दी है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bhopal-90-degree-rob-central-expert-committee-inspection-radius-increase
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल में स्थित ऐशबाग आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का रेडियस अब 6 मीटर से बढ़ाकर 16.7 मीटर किया जाएगा। बुधवार (27 आगस्त) को केंद्रीय एक्सपर्ट कमेटी ने इस पुल का निरीक्षण किया। साथ ही, इसकी खामियों को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की योजना बनाई है। बता दें, इसके लिए रेलवे ने भी मंजूरी दे दी है।

90 डिग्री आरओबी का रेडियस बढ़ाने की योजना

आरओबी का निर्माण ऐशबाग एप्रोच रोड पर किया गया था। लेकिन इसमें एक प्रमुख खामी सामने आई थी। इसका समाधान केंद्रीय एक्सपर्ट कमेटी ने अब निकाला है। यह खामी पुल के रेडियस (radius) से संबंधित थी, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक साबित हो रही थी। वर्तमान में इसका रेडियस केवल 6 मीटर था, जबकि इसे 16.7 मीटर तक बढ़ाना आवश्यक था, ताकि यह पुल यात्रियों और वाहन चालकों के लिए सुरक्षित बन सके।

कमेटी ने बुधवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर तक पुल का निरीक्षण किया। साथ ही, पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के जरिए प्रस्तुत किए गए प्रजेंटेशन को देखा। इसके बाद निर्णय लिया गया कि पुल का रेडियस बढ़ाने के लिए योजना बनाई जाए।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: पीडब्ल्युडी ने सुधारी ऐशबाग आरओबी की डिजाइन, अब 90 डिग्री एंगल खत्म

रेलवे और जमीन देने को तैयार

रेलवे के इंजीनियरों के साथ हुई चर्चा में, रेलवे ने और जमीन देने पर मंजूरी दी है। इसके बाद रेडियस बढ़ाने का निर्णय लिया गया। नई योजना के अनुसार, पुल के बोगदा की ओर जाने वाले हिस्से में बाईं तरफ वॉल को डिजाइन कर घुमाव दिया जाएगा। साथ ही, दाईं तरफ रेडियस बढ़ाया जाएगा।

इस बदलाव के लिए दो नए पियर (supporting pillars) बनाए जाएंगे, जो पुल के स्थायित्व को बनाए रखने के लिए आवश्यक होंगे। कमेटी अगले दो दिन में फाइनल ड्राफ्ट तैयार करेगी, और इसके बाद काम शुरू किया जाएगा।

90 डिग्री ऐशबाग आरओबी की खबर पर एक नजर...

  • ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का रेडियस 6 मीटर से बढ़ाकर 16.7 मीटर करने का निर्णय लिया गया, ताकि यह यात्री और वाहन चालकों के लिए सुरक्षित हो सके।

  • 27 अगस्त को केंद्रीय एक्सपर्ट कमेटी ने पुल का निरीक्षण किया और इसकी खामियों को सुधारने के लिए कदम उठाने की योजना बनाई।

  • रेलवे ने और जमीन देने पर अपनी मंजूरी दे दी है। इससे पुल का रेडियस बढ़ाने के लिए नया डिजाइन तैयार किया गया।

  • पुल की ढलान में भी समस्या थी, जो सुरक्षा को प्रभावित कर रही थी, लेकिन इस पर इस निरीक्षण में चर्चा नहीं की गई।

  • ऐशबाग ओवरब्रिज का निर्माण एक साल की देरी से चल रहा है, जिसकी लागत 17 करोड़ 37 लाख है और अब इसे जून 2025 तक पूरा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल न्यूज: 90 डिग्री आरओबी में लापरवाही पर 8 अफसर नपे, मगर उनसे जल्दी करवा कौन रहा था…

आरओबी में ढलान की भी है समस्या

हालांकि, इस निरीक्षण में ढलान पर कोई चर्चा नहीं की गई, लेकिन यह एक अहम बिंदु था। रिपोर्ट के अनुसार, पुल की ढलान (slope) ज्यादा होने के कारण यह असुरक्षित हो गया था। विशेष रूप से, जनरल अरेंजमेंट डिजाइन (GAD) बनाते समय, रेडियस और कर्व्स के साथ ढलान पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया था। ऐशबाग एप्रोच रोड में झुकाव 1:26 रखा गया था, जबकि यह 1:30 होना चाहिए था। इससे ढलान अधिक हो गई और पुल का सुरक्षा स्तर घट गया।

एक साल प्रोजेक्ट लेट

बता दें कि ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण 21 मई 2022 को शुरू था। समय-सीमा से प्रोजेक्ट एक साल देरी से चल रहा है। 17 करोड़ 37 लाख की लागत वाले ब्रिज का निर्माण अगस्त 2024 में पूरा होना था। लेकिन, जून 2025 में भी इसे बनाने की प्रक्रिया जारी है।

ये खबर भी पढ़िए...ऐशबाग आरओबी भोपाल मामले में सीएम मोहन यादव का एक्शन, 7 इंजीनियर्स निलंबित, एक रिटायर्ड SE की होगी जांच

दुनियाभर में मीम बनने लगे थे

भोपाल में बने इस रेलवे ओवरब्रिज को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स भी बनाए हैं। इस ब्रिज पर 90 डिग्री के एंगल से मोड़ दिया गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि यहां वाहन कैसे टर्न लेंगे। वाहनों के या तो ब्रिज की दीवारों से या फिर आपस में टकराने का खतरा बना रहेगा।

क्रॉसिंग बंद होने से ब्रिज की जरूरत

ब्रिज के निर्माण के समय रेलवे ने भी 90 डिग्री की इस टर्निंग पर आपत्ति की थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने यहां जगह कम होने का हवाला देते हुए कहा था कि और कोई विकल्प नहीं है। ऐशबाग रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद इस इलाके के लिए आरओबी एक बड़ी जरूरत है। इसलिए कम जगह में भी इसे बनाना होगा।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार की शिकायत EOW को, 6 अफसरों और ठेकेदार पर FIR की मांग

18 महीने में बनकर तैयार होना था

ऐशबाग ओवरब्रिज का निर्माण मई 2022 में शुरू हुआ था और इसे 18 महीने में पूरा करना था, लेकिन अब तक पूरी तरह से नहीं बन सका है। इसकी लागत 18 करोड़ रुपए है। 648 मीटर लंबे और 8 मीटर की चौड़ाई वाले ब्रिज का 70 मीटर हिस्सा रेलवे का है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

रेलवे ओवरब्रिज ऐशबाग आरओबी भोपाल ऐशबाग ओवरब्रिज लोक निर्माण विभाग भोपाल न्यूज मध्यप्रदेश MP News