/sootr/media/media_files/2025/04/28/BbzHpItxDzTFVCWH219y.jpg)
MP News: भोपाल दुष्कर्म कांड (Bhopal Rape Case) में नया खुलासा हुआ है। आरोपी फरहान खान ने हिंदू छात्राओं को इंदौर तक पीछा कर ब्लैकमेल व दुष्कर्म किया।
भोपाल रेप केस में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू छात्राओं को दोस्ती के जाल में फंसाकर दुष्कर्म (Rape) और ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) का गंभीर मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरोह लड़कियों को दूर जाने के बाद भी नहीं छोड़ता था।
आरोपित फरहान खान (Farhan Khan) ने इंदौर तक किया पीछा
भोपाल रेप केस मामले में लगातार नए सच सामने आ रहे हैं। टीआईटी कॉलेज (TIT College) भोपाल की एक छात्रा को बचने के लिए इंदौर जाना पड़ा। लेकिन फरहान खान (Farhan Khan) वहां भी पहुंचा और छात्रा से जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस जांच में पता चला कि फरहान, छात्रा की बहन को भी अपने चंगुल में फंसा चुका था।
चौंकाने वाले तथ्य
- फरहान के मोबाइल से 10-12 युवतियों के वीडियो मिले हैं।
- भोपाल के 5 थानों में अब तक 5 एफआईआर (FIR) दर्ज।
- 12 से अधिक आरोपी गिरोह से जुड़े।
फोन कॉल से खुला राज, पुलिस तक पहुंची चीखें
आठ अप्रैल की रात, जब फरहान छात्रा के कमरे में घुसा, वह रिश्ते के भाई से फोन पर बात कर रही थी। मारपीट और दुष्कर्म के दौरान फोन कॉल जारी रही, जिससे भाई ने पुलिस को कॉल कर मदद मांगी। शुरुआती लापरवाही के बाद छात्रा ने भोपाल में शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें:
हनीट्रैप में फंसा फूल वाला! दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी, मांगे 10 लाख
पीड़िता के संघर्ष से हुई एफआईआर
पुलिस ने पहले मामले को शांति भंग का चालान बनाने की कोशिश की। लेकिन पीड़िता के दबाव में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। पूछताछ में फरहान के संगठित गिरोह के कई अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए।
ये भी पढ़ें:
जेल में रेप आरोपी ने पीड़िता से रचाई शादी, आरोप से समझौते तक की कहानी
आरोपितों की सूची में बहन जोया और उसके पति भी शामिल
मुख्य आरोपित फरहान खान (Farhan Khan) के अलावा अली (Ali), साहिल (Sahil), साद (Saad), अबरार (Abrar) और नबील (Nabeel) पर भी केस दर्ज हुआ है। फरहान की बहन जोया (Zoya) और उसके पति पर भी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस पूरे भोपाल रेप केस की जांच के लिए एसआईटी (SIT) बनाई है।
FAQ
thesootr links