भोपाल में फिर अटकी छोटी सड़कों की जिम्मेदारी: PWD और नगर निगम के बीच फंसा ट्रांसफर प्लान

एमपी में PWD की छोटी सड़कों को नगरीय निकायों को सौंपने की प्रक्रिया रुकी हुई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने चार महीने पहले ट्रांसफर के निर्देश दिए थे। बारिश के दौरान रखरखाव की समस्या बनी रहती है।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
bhopal-small-roads
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्यप्रदेश के शहरों में PWD की छोटी सड़कों को नगरीय निकायों को सौंपने की प्रक्रिया एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है। चार महीने पहले PWD मंत्री राकेश सिंह ने इन सड़कों को स्थानीय निकायों को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए थे। 

एमपी में करीब 350 सड़कें ऐसी हैं, जिनके दोनों ओर पहले से ही नगरीय निकायों की सड़कें मौजूद हैं। समस्या तब बढ़ जाती है जब बारिश में इन सड़कों का रखरखाव समय पर नहीं हो पाता, क्योंकि सड़क PWD की होती है और नालियां नगर निगम की।

ये भी पढ़ें...मप्र कार्य गुणवत्ता परिषद: मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव अध्यक्ष, फिर भी परिषद की हालत खराब

राजधानी भोपाल से होनी थी शुरुआत

इस योजना की शुरुआत भोपाल से करने का प्रस्ताव था, क्योंकि 350 में से 150 सड़कें राजधानी की हैं, जिनकी कुल लंबाई लगभग 572 किलोमीटर है। फिलहाल, इनके रखरखाव पर पीडब्ल्यूडी हर साल करीब एक करोड़ रुपए खर्च करता है। विभाग ने इन सभी सड़कों की सूची बनाकर नगर निगम को भेज दी थी, ताकि ट्रांसफर की प्रक्रिया राजधानी से शुरू हो सके। इसके बाद इसे ग्वालियर, जबलपुर, विदिशा और मंडीदीप जैसे अन्य शहरों में लागू करने की योजना थी।

आधा किलोमीटर से भी छोटी सड़कें शामिल

सूची में ऐसी कई सड़कें शामिल हैं जो आधा किलोमीटर से भी छोटी हैं।
जैसे...

  • हाथीखाना पहुंच मार्ग (0.19 किमी)
  • गांधी नगर एयरपोर्ट से एनएच-12 लिंक रोड (0.64 किमी)
  • अंबेडकरनगर पहुंच मार्ग (0.39 किमी)
  • डिपो चौराहे से झरनेश्वर तक की सड़क (0.35 किमी)

डिपो चौराहे से झरनेश्वर तक की सड़क (0.35 किमी) इन सड़कों के दोनों ओर पहले से ही नगर निगम की सड़कें हैं। लेकिन जिम्मेदारी बंटी होने से हर बारिश में मेंटनेंस में देरी होती है। भोपाल ही नहीं, बल्कि 40 से अधिक नगरीय निकायों में ऐसी सड़कें हैं जिनके ट्रांसफर पर फिलहाल परिषद की मंजूरी का इंतजार है।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस का मिशन वोट वॉच : एमपी में वोट चोरी पर रिसर्च और SIR मॉनिटरिंग की नई रणनीति

निगम परिषद में अटका प्रस्ताव

भोपाल नगर निगम में यह प्रस्ताव फिलहाल अटका हुआ है। निगम प्रशासन ने अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्ताव को अब नगर निगम परिषद की बैठक में लाने की तैयारी है। निगम सड़कों के साथ बजट की मांग भी करने वाला है। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि यह नीतिगत मामला है, इसलिए परिषद में चर्चा के बाद ही आगे बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें...नर्मदा तट के जंगल को कब्जा मुक्त कराएगी वन विभाग की टास्क फोर्स

यूनिफाइड ज्यूरिसडिक्शन मैप भी अधर में

सीएम मोहन यादव ने पहले ही शहरी सड़कों का यूनिफाइड ज्यूरिसडिक्शन मैप तैयार करने के निर्देश दिए थे, ताकि सभी एजेंसियों की सड़कों को एक ही योजना के तहत लाया जा सके। इसकी शुरुआत भी भोपाल से होनी थी, जहां करीब 4700 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं।

इनमें पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, बीडीए और हाउसिंग बोर्ड की सड़कें शामिल हैं। विभिन्न एजेंसियों के कारण प्लानिंग और मेंटनेंस की प्रक्रिया जटिल हो जाती है, इसलिए पीडब्ल्यूडी ने पहले चरण में अपनी सड़कों की सूची तैयार की थी। 

ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश: जाति प्रमाण पत्र में उलझी एसपीएस की डीपीसी,आईपीएस बनने का सपना अधर में

हर साल मेंटनेंस पर सवाल उठते हैं

राजधानी सहित प्रदेश के शहरों में छोटी सड़कों के रखरखाव का जिम्मा तय न होने से हर साल मेंटनेंस पर सवाल उठते हैं। अब देखना होगा कि परिषद में प्रस्ताव पारित होने के बाद यह योजना आगे बढ़ती है या फिर एक बार फिर कागजों में ही सीमित रह जाती है।

हाउसिंग बोर्ड सड़क भोपाल नगर निगम मंत्री राकेश सिंह PWD सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश भोपाल
Advertisment