/sootr/media/media_files/2025/01/06/t20fPgLN6ionY39ghXPC.jpg)
जबलपुर | यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री (Union Carbide Factory) के जहरीले कचरे को लेकर आज जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। 2 दिसंबर 1984 की रात हुए भोपाल गैस कांड के 40 साल बाद, 31 दिसंबर 2024 को 358 मीट्रिक टन जहरीला कचरा भोपाल से बाहर निकाला गया। इसे 12 कंटेनरों में भरकर 250 किमी लंबे ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) के माध्यम से पीथमपुर के रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज (Ramky Enviro Industries) में पहुंचाया गया।
यूका पर GOM की रिपोर्ट में है कि शिवराज ने किया था मना, जबकि बोर्ड रिपोर्ट में रामकी हुआ था फेल
पीथमपुर में विरोध प्रदर्शन
जहरीले कचरे के पीथमपुर पहुंचने के बाद से स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इंदौर के एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन (MGM Alumni Association) ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे अब जबलपुर हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है।
पीथमपुर में यूका कचरा आना सीएम का नहीं कोर्ट का फैसला: वीडी शर्मा
याचिकाकर्ता का पक्ष
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अभिनव धनओटकर ने तर्क दिया कि सरकार ने इंदौर और पीथमपुर की जनता को भरोसे में लिए बिना यह निर्णय लिया। टेंडर प्रक्रिया के बाद भोपाल का 358 मीट्रिक टन कचरा पीथमपुर की रामकी फैक्ट्री में शिफ्ट किया गया। उन्होंने कहा कि इंदौर और पीथमपुर की दूरी मात्र 30 किमी है। ऐसे में यह कचरा इन क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिहाज से हानिकारक हो सकता है।
पीथमपुर में बंद का आह्वान, कलेक्टर-SP बोले लॉ एंड आर्डर न बिगाड़े
आज हाईकोर्ट में सुनवाई
इस मामले में आज जबलपुर हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ और जस्टिस विवेक जैन की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ता का तर्क है कि यह फैसला एकतरफा है और इससे जनता की सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
FAQ
यह भी पढ़ें- यूका कचरा मामला: पीथमपुर प्रदर्शन के दौरान युवकों को किसने लगाई आग?
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें