MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश में मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी की चौतरफा आलोचना हो रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विजय शाह बर्खास्त करने की मांग की है। पटवारी का कहना है कि जब प्रधानमंत्री देश को एकजुट होने का संदेश देते हैं, तब उन्हीं की पार्टी के मंत्री द्वारा सेना का अपमान किया जाना गंभीर प्रश्न खड़े करता है। साथ ही, उन्होंने पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने में आठ घंटे की देरी को सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए है।
पटवारी ने कहा है कि यह लड़ाई किसी दल के विरुद्ध नहीं, बल्कि सेना और राष्ट्रीय सम्मान की रक्षा के लिए है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वह इस मुद्दे को हर मंच पर उठाती रहेगी।
ये खबर भी पढ़िए... एमपी में वृद्धा पेंशन बढ़ाने की उठी मांग, उमंग सिंघार ने सरकार को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री से बर्खास्तगी की मांग
जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि विजय शाह को तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। उन्होंने याद दिलाया कि भारत-पाक तनाव के समय प्रधानमंत्री ने पूरे देश को एकजुटता का संदेश दिया था। लेकिन जब उन्हीं की पार्टी का मंत्री सेना का अपमान करता है, तो प्रधानमंत्री की चुप्पी इस संदेश की गंभीरता पर प्रश्नचिन्ह लगाती है।
ये खबर भी पढ़िए... भाजपा विधायक शाक्य बोले- मेरी हालत ठीक वैसी जैसे 'गरीब की लुगाई, सब गांव की भौजाई'
FIR में देरी ने सरकार की नीयत पर सवाल
पटवारी ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस को चार घंटे के अंदर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद FIR दर्ज करने में आठ घंटे की देरी की गई, जिससे सरकार की मंशा पर संदेह होता है।
ये खबर भी पढ़िए... साउथ कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर बनीं हिना खान, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
जीतू पटवारी की चार अहम मांगें
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सरकार और बीजेपी के सामने चार स्पष्ट मांगें रखीं। पहली, विजय शाह को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। दूसरी, भाजपा और राज्य सरकार को सेना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। तीसरी, प्रधानमंत्री को यह स्पष्ट संदेश देना होगा कि सेना का सम्मान राजनीति से ऊपर है। चौथी, कानून का पालन करते हुए दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ये खबर भी पढ़िए... रोहतक सीवर हादसा : नाले में गिरे बेटे को बचाने उतरे पिता और भाई, तीनों की मौत
सेना के सम्मान की लड़ाई
पटवारी ने कहा कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं, बल्कि देश की सेना और राष्ट्रीय सम्मान के लिए है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएगी और तब तक शांत नहीं बैठेगी जब तक न्याय नहीं होता। उन्होंने कहा कि जो सरकार राष्ट्रवाद की बात करती है, अब उसे यह सिद्ध करना होगा कि वह सेना के साथ है या उन लोगों के साथ जो उसका अपमान करते हैं।