धर्मेंद्र बिलोटिया विवाद पर करणी सेना प्रमुख मकराना का बड़ा बयान, बोले- यह हमारा काम नहीं...

करणी सेना प्रमुख महिपाल सिंह मकराना ने धर्मेंद्र बिलोटिया के विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनका काम नहीं है। मकराना ने संगठन से आग्रह किया कि वे ऐसे मामलों में संयम रखें।

author-image
Rahul Dave
New Update
dharmendra-bilotia-vivad-karni-sena-makrana-statement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धर्मेंद्र बिलोटिया के वायरल वीडियोज पर विवाद खड़ा हो गया था। वहीं, अब करणी सेना ने इस मुद्दे को सुलझा लिया है। हरदा में हुए प्रदर्शन के दौरान करणी सेना प्रमुख महिपाल सिंह मकराना ने मंच से कहा कि यह करणी सेना का काम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में संगठन को आगे नहीं बढ़ना चाहिए।

क्यों पड़े हैं उसके पीछे? - मकराना

मकराना ने मंच से कहा कि एक कॉमेडियन है, धर्मेंद्र बिलोटिया नाम है। उसके पीछे क्यों पड़े हैं हम? यह करणी सेना का काम थोड़ी है। कोई गरीब कॉमेडियन भाई काम कर रहा है। टाइम पास कर रहा है, उसे परेशान करना हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...विवादों में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धर्मेंद्र बिलोटिया, दुबई की सड़कें दिखाकर देश की सड़कों पर उठाया सवाल

सड़कों-गड्ढों की जिम्मेदारी हमारी नहीं

उन्होंने कहा कि बिलोटिया अगर दुबई की सड़कों से यहां की गड्ढों का तुलना कर रहा है। ऐसे में यह तो सरकार के लिए सोचने का विषय है। करणी सेना गड्ढे थोड़ी भरवाती है, रोड थोड़ी बनवाती है। मैंने उसका पेज देखा है, अच्छा काम करता है। वह भीख नहीं मांग रहा, अपने दम पर काम कर रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...एमजीएम में रैगिंग रोकने के लिए बड़े दावों का सामने आया सच, फैकल्टी नहीं करती निर्देशों का पालन

धर्मेंद्र बिलोटिया विवाद की खबर पर एक नजर...

  • सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धर्मेंद्र बिलोटिया के वायरल वीडियो को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था।

  • महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि यह करणी सेना का काम नहीं है और संगठन को इस मुद्दे में नहीं पड़ना चाहिए।

  • मकराना ने कहा कि धर्मेंद्र एक गरीब कॉमेडियन है, जो अपना काम कर रहा है, और उसे परेशान करना करणी सेना का उद्देश्य नहीं होना चाहिए।

  • मकराना ने कहा कि यदि बिलोटिया सड़कों और गड्ढों का तुलना कर रहा है, तो यह सरकार का मुद्दा है, करणी सेना का नहीं।

  • करणी सेना ने विवाद से खुद को अलग कर लिया है और अब समाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की बात की है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर से रीवा फ्लाइट शुरू, नगरीय प्रशासन मंत्री साथ में 40 कार्यकर्ताओं को लेकर गए

धमकी देना ठीक नहीं

मकराना ने सख्त लहजे में कहा कि किसी को आपत्ति है तो व्यक्तिगत तौर पर बात करे। वहीं, पूरी करणी सेना का नाम लेकर किसी कॉमेडियन को धमकी देना ठीक नहीं। हमारी ताकत गलत जगह नहीं जानी चाहिए। उन्होंने संगठन के सदस्यों से अपील की कि ऐसे मामलों में संयम रखें और गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों को परेशान न करें।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का रीपीट गेम, सीनियर वही, शिकार नए

पहले भड़की थी करणी सेना

गौरतलब है कि दुबई से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद करणी सेना ने विरोध जताया है। इसको लेकर इंदौर संभाग अध्यक्ष किशोर सिंह सिकरवार ने वीडियो जारी किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बिलोटिया विदेश जाकर देश और राजनेताओं का अपमान कर रहा है।

अब बदला रुख

हालांकि, संगठन प्रमुख के इस बयान के बाद करणी सेना ने आधिकारिक तौर पर विवाद से हाथ खींच लिए हैं। बयान में यह संकेत भी दिया गया कि संगठन अपनी ऊर्जा सामाजिक सरोकारों और वास्तविक मुद्दों पर ही लगाएगा।

इंदौर न्यूज करणी सेना महिपाल सिंह मकराना सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धर्मेंद्र बिलोटिया
Advertisment