EOW Raid : रिटायर्ड बैंक अधिकारी की आय 70 लाख, 5 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी अनिल सुहाने के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर 5 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

EOW Raid retired bank officer Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

EOW Raid : EOW ने उज्जैन के वसंत विहार इलाके में जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की। जांच में सुहाने के पास करोड़ों की संपत्ति होने के प्रमाण मिले, जो उनकी आय के मुकाबले असामान्य रूप से अधिक है। यह संपत्ति उनकी घोषित आय से कहीं अधिक है। टीम ने उनके बंगले, दुकानों और कारों की तलाशी लेकर बड़ी मात्रा में नकदी, जेवरात और दस्तावेज जब्त किए।

thesootr
Photograph: (thesootr)

 ऐसे हुई EOW की कार्रवाई 

शनिवार, 18 जनवरी को दोपहर में EOW की 30 सदस्यीय टीम ने वसंत विहार स्थित अनिल सुहाने के बंगले पर छापा मारा। तलाशी के दौरान टीम को 8 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात, दो प्लॉट, एक बंगला, दो दुकानें, और तीन लग्जरी कारें मिलीं। इसके अलावा, उनके बैंक लॉकर और खातों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए।

सतना में EOW टीम की बड़ी कार्रवाई: 14 हजार रिश्वत लेते RI गिरफ्तार

कारों में सिक्कों की बोरियां

सुहाने के घर के बाहर खड़ी कारों की तलाशी में EOW टीम को बड़ी मात्रा में 5 और 10 के सिक्कों से भरी बोरियां मिलीं। इन सिक्कों को भी टीम ने जब्त कर लिया।

मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 25 लाख की धोखाधड़ी, EOW की बड़ी कार्रवाई

कैसे बनी 5 करोड़ की संपत्ति?

अनिल सुहाने 1991 में जिला सहकारी बैंक में सहायक इंजीनियर के पद पर नियुक्त हुए थे। उस समय उनकी सैलरी मात्र 3000 रुपए प्रति माह थी। 32 साल की नौकरी के दौरान उन्होंने कुल 70 लाख रुपए की आय अर्जित की। हालांकि, जांच में उनकी संपत्ति का कुल मूल्य 5 करोड़ रुपए से अधिक पाया गया है।

सीहोर में EOW छापेमारी में खुलासा, जय गायत्री फैक्ट्री फर्जी लैब रिपोर्ट बनाकर विदेश में बेचती थी प्रोडक्ट्स

अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी

EOW की टीम ने सुहाने के क्षेत्र में स्थित दूसरे बंगले और दावा बाजार स्थित दुकानों पर भी छापे मारे। उनके बैंक खातों और लॉकरों की जांच जारी है। यह संभावना है कि छापेमारी में और संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

सीहोर की पनीर फैक्ट्री पर EOW की रेड, 20 से 25 अफसरों की टीम पहुंची

रिटायरमेंट के तुरंत बाद कार्रवाई

अनिल सुहाने 31 दिसंबर 2024 को सहायक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायरमेंट के 18 दिन बाद ही EOW ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की।

मध्यप्रदेश उज्जैन न्यूज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW raid एमपी हिंदी न्यूज रिटायर्ड बैंक अधिकारी