/sootr/media/media_files/2025/12/24/mp-health-department-2025-12-24-13-08-50.jpg)
पांच प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला
| |
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल उठे हैं। यहां एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को बिना काम किए वेतन मिल रहा था। महिला को लसुलिया रामनाथ उप स्वास्थ्य केंद्र पर अटैच दिखाकर नियमित वेतन भुगतान किया गया, जबकि यह केंद्र पहले से ही बंद था। आइए जानें क्या है महिला स्वास्थ्य कर्मी के वेतन से जुड़ा पूरा मामला...
महिला को 40 लाख का भुगतान बिना काम किए मिला
सूत्रों के मुताबिक, साल 2021 से अब तक महिला स्वास्थ्य कर्मी को 40 लाख रुपए से ज्यादा का वेतन भुगतान किया गया, जबकि वह कभी भी सेवा पर आई ही नहीं। आती भी कैसे स्वास्थ्य केंद्र ही बंद था। 2021 में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड कर दिया गया और लसुलिया रामनाथ उप-स्वास्थ्य केंद्र को बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़ें... 201 करोड़ से होगा अशोकनगर सड़क निर्माण, पहाड़ काटकर बनेगा रास्ता तो यूपी तक पहुंचना होगा आसान
महिला स्वास्थ्य कर्मी का अटैचमेंट और फर्जीवाड़ा
महिला स्वास्थ्य कर्मी का अटैचमेंट पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावर में किया गया, जबकि विभागीय रिकॉर्ड में उसे लसुलिया रामनाथ उप-स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाया गया। यह सब तब हुआ जब केंद्र पहले ही बंद हो चुका था। 10 जुलाई 2023 को उसे मूल स्थान पीलूखेड़ी पर दिखाया गया, लेकिन रिकॉर्ड में वह बंद केंद्र से जुड़ी रही।
इसके बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी को पीलूखेड़ी से हटाकर फिर से लसुलिया रामनाथ पर अटैच दिखाया गया। यह पूरी गड़बड़ी विभागीय अधिकारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
ये भी पढ़ें...MPESB से उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा MP-HSTET 2026 बाहर, बीएड पास आउट में भारी निराशा
महिला कर्मी क्यों नहीं आती थी काम पर
महिला स्वास्थ्य कर्मी 2020 में एक दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसके बाद वह कार्यस्थल पर कभी नहीं आईं। इसके बावजूद, स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में वह लगातार फील्ड में कार्यरत दिखती रही और उसे हर माह वेतन मिलता रहा। इस दौरान पीलूखेड़ी, सवास, तुर्कीपुरा और शिवपुरा जैसे गांवों की लगभग 12 हजार आबादी स्वास्थ्य सेवाओं के बिना रही।
ये खबरें भी पढ़ें...
मध्यप्रदेश बिजली कंपनी में 700 पदों पर जॉइनिंग का खुलेगा रास्ता, हाईकोर्ट आदेश के बाद नई मेरिट सूची जल्द
अब पुरानी गाड़ी बेचते ही आप हो जाएंगे टेंशन फ्री, न रहेगा ट्रांसफर का डर न एक्सीडेंट की चिंता
राजगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्या कह रहे हैं?
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेंद्र अहिरवार का कहना है कि महिला कर्मी का अटैचमेंट जिला कार्यालय स्तर से हुआ था। वहीं, राजगढ़ की सीएमएचओ डॉ. शोभा पटेल (CMHO) ने कहा कि उप-स्वास्थ्य केंद्र बंद होने की जानकारी लेकर यदि लापरवाही सामने आई तो जांच करवाई जाएगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us