/sootr/media/media_files/2025/02/09/4p2RKKSB3esUwX2HpqVL.jpg)
राजधानी भोपाल में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है। यह मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। इस समिट का उद्देश्य प्रदेश में उद्योगों के लिए निवेश आकर्षित करना है। भोपाल के 9 औद्योगिक क्षेत्रों में 2000 एकड़ जमीन निवेश के लिए उपलब्ध है, और यहां 100 किमी के दायरे में 19 नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे। इस दौरान ताइवान की कंपनियां भी निवेश के लिए आ रही हैं। कंपनियों के आने से लोगों के रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
भोपाल में निवेश की बढ़ती संभावनाएं
भोपाल के 100 किमी के दायरे में और 19 औद्योगिक क्षेत्रों का निर्माण किया जाएगा। जिससे यहां कुल 1141 एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए रिजर्व रखी जाएगी। इसमें से बैरसिया रोड पर बांदीखेड़ी में 200 एकड़ जमीन पर एक और औद्योगिक क्षेत्र डेवलप हो रहा है। इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एल्सिना) के चेयरमैन मितेश लोकवाणी ने इस क्षेत्र में ताइवान की कंपनियों के निवेश के आने की बात की है। जिससे उद्योगों के लिए निवेश का एक नया रास्ता खुल सकता है।
भोपाल में लैंडबैंक और औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति
भोपाल के आसपास विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि उपलब्ध है। जिससे निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान किया जा रहा है। भोपाल का आईटी पार्क, अचारपुरा, रेडीमेड पार्क, बगरोदा, बैरसिया रोड पर बांदीखेड़ी, मंडीदीप का तामोट प्लास्टिक पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स और सीहोर के बड़ियाखेड़ी में कुल 1090 एकड़ जमीन उपलब्ध है। इनमें से 300 एकड़ पर्यटन क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त, मंडीदीप, गोविंदपुरा और नर्मदापुरम के मोहासा बाबई जैसे क्षेत्रों में भी जमीन उपलब्ध है, जो औद्योगिक निवेश के लिए उपयुक्त हैं।
ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में रात रुकेंगे पीएम मोदी, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 50 दिग्गज होंगे शामिल
मंडीदीप क्षेत्र का हो रहा विस्तार
मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में 450 एकड़ जमीन का और विस्तार किया जा रहा है, जो मौजूदा 1100 हेक्टेयर क्षेत्र को और बढ़ाएगा। इस क्षेत्र में ऑटोमोबाइल, पावर इक्विपमेंट, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, केमिकल, हैवी इंजीनियरिंग और फार्मा जैसे उद्योग पहले से मौजूद हैं। यह क्षेत्र अब और भी विकसित हो सकता है, जिससे यहां नए निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने इस क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं का उल्लेख किया है।
ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में 24 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, PM मोदी के कारण जल्दी होगी शुरुआत
इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की आवश्यकता
फेडरेशन ऑफ एमपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष, आरएस गोस्वामी ने कहा कि भोपाल में खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और एयर कार्गो जैसे क्षेत्रों में बहुत बड़ी संभावनाएं हैं। फिक्की के अध्यक्ष प्रदीप करंबेलकर ने भी शहर में मैनिट और एनएलआईयू जैसे प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों के होने का हवाला दिया है। जिससे यह संभावना बढ़ जाती है कि बड़ी कंपनियां ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित कर सकती हैं। सुधार की आवश्यकता होगी, ताकि ये अवसर साकार हो सकें।
FAQ