/sootr/media/media_files/2025/05/04/GQ3cgQ69bxSgHOkgz5Hv.jpg)
MP NEWS: सोशल मीडिया की चर्चित शख्सियत हर्षा रिछारिया, जो प्रयागराज महाकुंभ से फेमस हुईं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार कारण है एक ऐसा मेल, जो उन्हें एक मुस्लिम युवक की ओर से शादी के लिए प्रपोजल भेजा गया। मेल भेजने वाले व्यक्ति ने अपना नाम असलम पठान बताया है, और उसने सीधे हर्षा से शादी करने की इच्छा जाहिर की है।
असलम पठान का मेल हर्षा रिछारिया को इस तरह आया "हेलो हर्षा, आप कैसी हैं? मुझे आपसे शादी करनी है, आप बताओ क्या करना होगा? आप कल कहो तो कल ही शादी कर लूंगा, बस शर्त बताओ क्या शर्त है?"
ये खबर भी पढ़िए... कौन होंगे नए पोप? जानिए चुनाव प्रक्रिया और 4 प्रमुख दावेदारों के बारे में
ये खबर भी पढ़िए... मंदसौर में एंबुलेंस से फेंका मरीज, सड़क पर तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
हर्षा रिछारिया का करारा जवाब
हर्षा रिछारिया ने इस प्रपोजल पर चुप्पी नहीं साधी, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर सबके सामने साझा किया। हर्षा ने मेल के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि उनकी लाइफस्टाइल में इस तरह के मेल की कोई जगह नहीं है। हर्षा ने जवाब में लिखा, “सबसे पहले तो इस बंदे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने यह मेल भेजा।
हर्षा ने लिखा कि तुमको क्या लगता है कि हिंदू शेरों को छोड़कर हमें सुअर पसंद आएंगे? मेरे दादा-परदादा ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, और मैं अब भी उसके खिलाफ खड़ी हूं। तुम्हें अपनी मां और बहनों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि तुम किसी और के लिए क्या बनोगे?” हर्षा का यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और लोगों ने इसे उनके साहसिक और दृढ़ विचारों का प्रतीक माना।
ये खबर भी पढ़िए... रायपुर एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
हर्षा रिछारिया कौन हैं?
हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से हैं, लेकिन उनका घर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में है। वह आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं और महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े से जुड़ीं। हर्षा को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एंकर, सोशल एक्टिविस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में भी जाना जाता है। उनकी कार्यशैली और विचारधारा को लेकर वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके जवाबों को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरर्स