/sootr/media/media_files/2025/09/21/constable-snake-capture-death-2025-09-21-17-48-52.jpg)
इंदौर में एक आरक्षक की सांप पकड़ने के दौरान उसके डसने से मौत हो गई। घटना शनिवार रात की है, जब वह अस्तबल में सांप के होने की सूचना होने पर उसे पकड़ने के लिए गया था। सांप को उसने आसानी से पकड़ भी लिया, लेकिन इसी दौरान उसे डस लिया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस तरह हुई घटना
इंदौर में फर्स्ट बटालियन में पदस्थ आरक्षक संतोष चौधरी (47) को अस्तबल में सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया। वह पहले भी सांप पकड़ चुका था और इसके लिए माहिर था। इसी दौरान शनिवार रात करीब 9 बजे सांप ने डंस लिया था। साथी स्वामी प्रसाद साहू उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़ें...इंदौर के चर्चित डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह फर्जी एडमिट, ECG और सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य
17 सालों से सेवा में था आरक्षक
सदर बाजार पुलिस के अनुसार संतोष चौधरी फर्स्ट बटालियन में आरक्षक के पद पर बीते 17 सालों से सेवा दे रहा था। रात घोड़ों के अस्तबल में सांप की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने उसे बुलाया था। संतोष इंदौर का ही रहने वाला था। परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। घटना की जानकारी मिलते ही कई अधिकारी रात में अस्पताल पहुंच गए थे।
3 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर...
सांप पकड़ने गए थे अस्तबल में: इंदौर में शनिवार रात एक आरक्षक, संतोष चौधरी, सांप पकड़ने के दौरान डसने से घायल हो गए। वह पहले भी सांप पकड़ने में माहिर थे और अस्तबल में सांप की सूचना मिलने पर उसे पकड़ने गए थे।
सांप ने डंसा, मौत: संतोष ने सांप को पकड़ लिया, लेकिन तभी उसने उन्हें डस लिया। साथी अधिकारी स्वामी प्रसाद साहू उन्हें तुरंत एमवायएच अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के बावजूद उनकी मौत हो गई।
फर्स्ट बटालियन में थे पदस्थ: संतोष चौधरी 17 साल से इंदौर की फर्स्ट बटालियन में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे। वह इंदौर के निवासी थे और परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।
ये भी पढ़ें...इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह महिलाओं से मांगता है रुपए, अब एक और आरोप लगा
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच, 4.80 लाख लंबित मामलों की सुनवाई होगी तेज