UN में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी पर नया विवाद, दिल्ली पुलिस में पहुंचा मामला

UN में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी अब एक विवाद में फंस गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके ऑडियो को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें आरोप है कि ऑडियो AI से बनाया गया।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
rohini gawari

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल दवे@INDORE.

इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी जो इन दिनों यूनाइटेड नेशंस में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके एक ऑडियो को लेकर अब दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह शिकायत ऑनलाइन की गई है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि डॉ. रोहिणी का साझा किया ऑडियो असली नहीं है। बल्कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है।

dr-rohini-gawari (2)

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यही तो मैं चाहती थी कि जांच हो और सच्चाई सामने आए। अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे।”

किसी भी जांच के लिए तैयार हूं: डॉ. रोहिणी

dr-rohini-gawari (3)

गौरतलब है कि गुरुवार को डॉ. रोहिणी ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक ऑडियो क्लिप पोस्ट की थी, इसमें कथित तौर पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को बसपा सुप्रीमो मायावती और स्वर्गीय कांशीराम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते सुना जा सकता है।

इसके बाद शुक्रवार शाम डॉ. रोहिणी ने फेसबुक लाइव में कहा कि उन्होंने जो ऑडियो साझा किया है, वह पूरी तरह असली है और किसी भी तरह से एडिट नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सच्चाई जानने के लिए वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

फेसबुक लाइव में डॉ. रोहिणी का बड़ा दावा- ऑडियो असली है, फेक साबित करो तो दूंगी एक करोड़

रोहिणी घावरी का बड़ा खुलासा- मैं और चंद्रशेखर बनाते थे भीम आर्मी का सीक्रेट प्लान

डॉ. रोहिणी ने दिल्ली पुलिस को टैग कर लिखा-

छह महीने से आपने मेरी FIR दर्ज नहीं की। अब जब शिकायत आई है, तो निष्पक्ष जांच करें। पूरा देश सच जानना चाहता है। मेरे पास एक घंटे की पूरी बातचीत का रिकॉर्ड है, जिसमें हम दोनों गंभीर विषयों पर बात कर रहे हैं। कुछ भी AI से नहीं बनाया गया है। जांच से सब साफ हो जाएगा- चाहे खरबूजा छुरी पर गिरे या छुरी खरबूजे पर।

अपने लाइव में डॉ. रोहिणी ने यह भी कहा कि वह संघर्ष से पीछे हटने वाली नहीं हैं। उनका उद्देश्य केवल सच्चाई को सामने लाना है, किसी पद या लाभ की इच्छा नहीं।

ये खबरें भी पढ़ें...

सांसद चंद्रशेखर रावण पर शोषण के आरोप लगाने वाली डॉ. रोहिणी की मां ने दी संसद भवन के सामने आत्महत्या की चेतावनी

सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने दी सुसाइड की धमकी, जानें पूरा मामला

बसपा कार्यकर्ता ने थाने में की शिकायत

dr-rohini-gawari

इस मामले को लेकर अब बसपा कार्यकर्ताओं ने भी आपत्ति जताई है। वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता हबीब कुरैशी ने थाना अनूपशहर, जिला बुलंदशहर में एक लिखित शिकायत दी है।

शिकायत में कहा गया है कि 24 अक्टूबर 2025 की शाम 7 बजे रोहिणी घावरी ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक ऑडियो जारी किया, जिसमें बसपा नेता कुमारी मायावती और स्वर्गीय कांशीराम के खिलाफ असम्मानजनक टिप्पणी की गई है।

शिकायत में लिखा गया है कि इस ऑडियो से पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में गलत संदेश गया है। हबीब कुरैशी ने मांग की है कि लाइव वीडियो और ऑडियो की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता हबीब कुरैशी कांशीराम बसपा सुप्रीमो मायावती नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद सोशल मीडिया रोहिणी घावरी
Advertisment