/sootr/media/media_files/2025/11/25/fake-hospitals-2-2025-11-25-17-50-51.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. शहर में पांच अस्पताल फर्जी तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। इनका पंजीयन खत्म हो चुका है या पंजीयन है ही नहीं। इसके बाद भी इनका संचालन जारी है। इस संबंध में 'द सूत्र' ने इन्वेस्टिगेशन किया तो सामने आया कि या तो पंजीयन समाप्त हो चुका है या पंजीयन हुआ ही नहीं है। इसके आगे और पड़ताल की तो सामने आया कि इस पूरे मामले में लगातर शिकायतें की गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की जाने क्या मजबूरी है कि इन पर कार्रवाई ही नहीं गई ।
कई बार हुई शिकायतें
इंदौर फर्जी अस्पताल को संचालित करते हुए मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग में कई बार शिकायतें की गई। इसके बाद भी इन अस्पतालों पर कार्रवाई नहीं की जाना कई विभाग और अस्पताल संचालकों की मिलीभगत के संकेत देता है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर हाईकोर्ट ने मेट्रो प्रोजेक्ट पर मांगी डिटेल रिपोर्ट, क्या है लागत और टाइमबाउंड प्रोग्राम
इंदौर में एक और अस्पताल का घिनौना खेल: प्रसूता की हालत बिगड़ी तो सरकारी अस्पताल के बाहर फेंक भागे!
किस दबाव में हैं अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लंबे समय से शिकायतें सुन रहे हैं। पर कार्रवाई नहीं हो रही है। सवाल यह है कि आखिर अधिकारी किस दबाव में हैं। मरीजों की सुरक्षा से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। फर्जी अस्पताल गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा कर रहे हैं। यह कानून और स्वास्थ्य दोनों के लिए बड़ी खतरे की स्थिति है।
फर्जी तरीके से चल रहे ये पांच अस्पताल
अनमोल हास्पिटल, अविरल हास्पिटल, लेडी हालिमा हास्पिटल, शेख हबीब हास्पिटल और एमजी दर्श हास्पिटल। इन अस्पतालों का पंजीयन खत्म हो चुका है और नया पंजीयन नहीं कराया गया, इसके बाद भी इनका संचालन किया जा रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में संविधान दिवस पर 26 नवंबर को होगी जमकर राजनीति, सीएम, दिग्गी शहर में
इंदौर की 300 करोड़ से अधिक कीमत की विवादित महालक्ष्मी धाम कॉलोनी में खरीदी-बिक्री पर रोक
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/25/aviral-hospital-2025-11-25-17-51-46.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/25/lady-halima-hospital-2025-11-25-17-53-44.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/25/anmol-darshan-hospital-2025-11-25-17-54-26.jpeg)
होना चाहिए यह कार्रवाई
नियमानुसार अस्पतालों का संचालन नहीं करने पर स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई करते हुए इन अस्पतालों को सील करना चाहिए। विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई न करना समझ से परे हैं। इस पूरे मामले में cmho से बात करना चाही तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us