इंदौर में नकली ज्वेलरी से दुकान सजाई, 27 लाख के असली गहने लेकर फरार हुए ठग

इंदौर के द्वारकापुरी में ठग ने नकली ज्वेलरी से दुकान सजाई और खुद को गुजरात का प्रतिनिधि बताया। उसने अहमदाबाद के कारोबारी से 27 लाख के असली गहने मंगवाए और RTGS का झांसा देकर फरार हो गया।

author-image
Rahul Dave
New Update
Indore jwellar scam

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अहमदाबाद के एक ज्वेलरी कारोबारी के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठग ने नकली जेवरों से दुकान सजाई, खुद को गुजरात के बड़े ज्वेलर का प्रतिनिधि बताकर 27 लाख रुपए के असली गहने मंगवाए और फिर आरटीजीएस करने के बहाने फरार हो गया।

गुजरात से आया था ‘ज्वेलरी एजेंट’ बनकर

इंदौर पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शिकायत अहमदाबाद के दीपालीनगर ओढव निवासी रमेश कुमार घांची ने दर्ज कराई है। इंदौर के दो ठग गत दिनों अहमदाबाद पहुंचे थे। यहां एक आरोपी ने खुद को इंदौर के बड़ा व्यापारी बताया था और कहा कि उसे इंदौर में एक नई दुकान खोलनी है। उसने अपनी दुकान में नकली जेवर सजाकर माहौल बनाया और असली ज्वेलरी के सैंपल मंगवाए।

यह खबरें भी पढ़ें..

इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के नाम से हट गया सनातनी, DAVV में हुआ यह कांड

इंदौर में अब गुंडों, बदमाशों पर नजर रखने के लिए पुलिस की हाई-टेक ड्रोन पेट्रोलिंग

27 लाख के गहने लेकर हुआ गायब

आरोपी ने 325 ग्राम वजन की कान की बालियां, नोज पिन और सोने की चूडिय़ां सहित 27 लाख के गहने अपनी दुकान पर मंगवाए। गुजरात के ज्वेलर जब यहां पर गहने लेकर पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने उन्हें बातों में उलझाया।बाद में ठग ने सोने के गहने लेने के बाद व्यापारी रमेश से कहा आप लोग दुकान पर बैठे, मैं बैंक जाकर आरटीजीएस कर देता हूं। घंटें भर तक लेकिन वह वापस नहीं लौटा। जब व्यापारी ने फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। शक होने पर व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी।

अहमदाबाद ज्वेलरी व्यापारी के साथ ठगी को ऐसे समझें

बड़ी धोखाधड़ी: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अहमदाबाद के एक ज्वेलरी कारोबारी के साथ 27 लाख रुपये की बड़ी धोखाधड़ी हुई है।

नकली ज्वेलरी का इस्तेमाल: ठग ने व्यापारी का विश्वास जीतने के लिए किराए पर ली गई दुकान को नकली जेवरों से सजाया, ताकि वह एक असली ज्वेलर जैसा लगे।

गुजरात का प्रतिनिधि: जालसाज ने खुद को गुजरात के एक बड़े ज्वेलर का प्रतिनिधि बताकर पीड़ित कारोबारी से 325 ग्राम के असली सोने के गहने  मंगवाए।

RTGS का झांसा देकर फरार: ठग, असली गहने लेने के बाद, RTGS करने का बहाना बनाकर दुकान से निकला और फिर वापस नहीं लौटा, उसका मोबाइल भी बंद मिला।

फर्जी पहचान पत्र: पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने दुकान किराए पर लेने के लिए फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है।

नकली आईडी से खोली थी दुकान

आरोपी ने फर्जी पहचान पत्र से किराए पर दुकान ली थी। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि उसने जिस नाम से आईडी दी, वह झूठी थी। ठग की आखिरी लोकेशन इंदौर की ही मिली है, पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है।

यह खबरें भी पढ़ें..

बिना वर्क ऑर्डर शुरू कर दिया इंदौर BRTS तोड़ने का काम, सच्चाई सामने आते ही रुकवाई कार्रवाई

इंदौर MYH अस्पताल में ऑपरेशन अच्छे से कराने के लिए तीन मरीजों के परिजन से ठगी

गुजरात-इंदौर कनेक्शन की जांच जारी

द्वारकापुरी थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी ने अहमदाबाद से इंदौर आकर जालसाजी की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले नकली ज्वेलरी की दुकान सजाई ताकि भरोसा जमा सके। दुकान सजाने के बाद असली सोने-चांदी के जेवर मंगवाकर फरार हो गया।

इंदौर पुलिस अहमदाबाद जालसाजी ज्वेलरी व्यापारी के साथ ठगी इंदौर
Advertisment