किन्नर विवाद : महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने की आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

इंदौर में किन्नर समाज के दो गुटों के बीच विवाद के बाद किन्नरों ने आत्महत्या का प्रयास किया। महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कलेक्टर से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
kinnar community dispute

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल दवे@INDORE 

मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार की रात किन्नर समाज के दो गुटों में विवाद बढ़ गया था। इस विवाद में कई किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था। इस विवाद में महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की इंट्री हो गई है। महामंडलेश्वर ने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। 

त्रिपाठी ने इंदौर के कलेक्टर शिवम वर्मा से मुलाकात की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की। उन्होंने कहा कि इस विवाद के कारण समाज की बदनामी हो रही है और किन्नरों के खिलाफ होने वाली घटनाओं में तेजी से कार्रवाई की जरूरत है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सपना हाजी की वजह से समाज में फूट पड़ी

महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सपना हाजी की वजह से समाज में फूट पड़ी है। इसी के चलते विवाद में कई किन्नरों ने आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस विवाद में शामिल दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द वैधानिक कार्रवाई की जाए।

ये खबर भी पढ़ें...

पुलिस की चूक से तूल पकड़ा मामला, एसआईटी जांच पूरी करती तो नहीं बढ़ता इंदौर किन्नर विवाद

इंदौर के किन्नर विवाद में राजनीति की एंट्री: सांसद-विधायक पहुंचे कमिश्नर के पास, सपना हाजी गिरफ्तार

फर्जी पत्रकारों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाएं

त्रिपाठी ने यह भी कहा कि किन्नरों से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने वाले फर्जी पत्रकारों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। कलेक्टर शिवम वर्मा ने महामंडलेश्वर को आश्वस्त किया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया फिनाइल, एक ने की आत्मदाह की कोशिश, जानें पूरा मामला

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

किन्नर समाज के दो गुटों में चल रहा है विवाद 

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से इंदौर में किन्नर समाज के दो गुटों के बीच लगातार विवाद चल रहा है, जिसकी चरम स्थिति तब देखने को मिली जब कई किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। अब प्रशासन पर यह जिम्मेदारी है कि वह इस विवाद पर जल्द विराम लगाए।

इंदौर किन्नर विवाद महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी कलेक्टर शिवम वर्मा मध्यप्रदेश
Advertisment