MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! क्यों नहीं दिया जा रहा आबादी के अनुपात में OBC आरक्षण: SC; एएसआई भर्ती में आयु सीमा में 3 साल की छूट पर HC की मुहर। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 17 october

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुप्रीम कोर्ट ने एमपी सरकार से मांगा जवाब, क्यों नहीं दिया जा रहा आबादी के अनुपात में ओबीसी आरक्षण?

JABALPUR. मध्य प्रदेश में ओबीसी को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण देने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी। यह याचिका ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने इस याचिका पर शुक्रवार को महत्वपूर्ण सुनवाई की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी पुलिस भर्ती 2025: एएसआई भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट पर हाईकोर्ट की मुहर

BHOPAL. मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: पुलिस एएसआई भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को जबलपुर हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल के बाद पुलिस की भर्तियों में आयुसीमा की छूट का प्रावधान किया था। इसके बावजूद एएसआई भर्ती की रूल बुक में यह राहत नहीं दी गई थी।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा बिहार, सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर किया तंज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक सभा में अपनी बात रखी। सभा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह विदेशों में जाकर देश की सेना की बहादुरी पर सवाल उठाते हैं। उन्हें डूब मरना चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Police Bharti 2025 में ट्रांसजेंडरों को पहचान बताने मिलेगा नया सर्टिफिकेट, फिर तय होगा किसके साथ दें एग्जाम

मध्यप्रदेश पुलिस में अब ट्रांसजेंडर (Transgender) अभ्यर्थियों को भी भर्ती का मौका मिलेगा। ईएसबी (ESB) ने आरक्षक भर्ती परीक्षा-2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दी है। इसके साथ ही, प्रोफाइल में ‘ट्रांसजेंडर’ के लिए अलग जेंडर ऑप्शन भी जोड़ा गया है। इसके बाद अब ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लाखों कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर एमपी सरकार की बड़ी बैठक, अटके मामलों में तेजी आने की उम्मीद

मध्यप्रदेश में करीब पांच लाख कर्मचारियों की पदोन्नति का मामला लंबे समय से अटका हुआ है। अब इस पर जल्दी काम होने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने इसे हल करने के लिए आज (17 अक्टूबर) एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक का मकसद सभी लंबित मामलों को जल्दी सुलझाना है। साथ ही, हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करना भी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लोकायुक्त जांच : रिटायर्ड आबकारी अधिकारी भदौरिया के लॉकर से निकला 79 लाख का सोना, संपत्ति 25 करोड़ हुई

INDORE. रिटायर जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया पर 15 अक्टूबर को हुए लोकायुक्त छापे के बाद संपत्तियां सामने आने का क्रम जारी है। लोकायुक्त ने जब भदौरिया का एक लॉकर खोला तो उसमें जमकर सोना निकला। उधर, पहले दिन जो संपत्ति 18.59 करोड़ आंकी गई थी, वह अगले दिन जांच के बाद 20 करोड़ के पार हो गई। अब जांच के तीसरे दिन 17 अक्टूबर को यह संपत्ति 25 करोड़ को छू गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ओबीसी आरक्षण केस में सरकार का शपथपत्र, ईएसबी भर्ती में अनारक्षित कोटे के 78 फीसदी पद आरक्षित के पास गए

INDORE.मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का मुद्दा राजनीतिक हो चुका है। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस में विवाद जारी है। इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस के दौरान मप्र सरकार भले ही 15 हजार से अधिक पन्नों में जवाब दे चुकी है। लेकिन वह लगातार केस की सुनवाई आगे बढ़वा रही है। इसमें वह अभी तक सफल भी हुई और अब नवंबर के दूसर सप्ताह में सुनवाई होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जीतू पटवारी के प्रदर्शन को शिवराज सिंह चौहान ने बताया मीडिया स्टंट, बोले- सोयाबीन की बात, लाए गेहूं का बोरा

BHOPAL. मध्य प्रदेश राजनीति में कृषि से जुड़े मुद्दे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में एक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में एक विवादास्पद मोड़ आया जब पटवारी गेहूं का बोरा लेकर पहुंचे, जबकि उन्होंने सोयाबीन की समस्याओं पर बात करने की योजना बनाई थी। शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रदर्शन को मीडिया स्टंट बताया और किसानों के वास्तविक मुद्दों पर चर्चा करने की जरूरत पर जोर दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दलित पर सरपंच के बेटे ने किया पेशाब, सरकार की चुप्पी पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

KATNI. मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक दलित युवक के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया है। यहां सरपंच रामानुज पांडे और उसके बेटे ने युवक को घेरकर बुरी तरह पीटा। आरोप है कि सरपंच के बेटे पवन पांडे ने युवक के मुंह पर पेशाब भी किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश पुलिस को मिला दिवाली गिफ्ट: परोपकार निधि 1 लाख से बढ़कर 5 लाख

BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार ने इस दिवाली के मौके पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए बड़ी घोषणा की है। सरकार ने पुलिस परोपकार निधि (वेलफेयर फंड) में बढ़ोतरी की है। पहले यह निधि 1 लाख रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव एमपी पुलिस भर्ती 2025 एमपी सरकार सुप्रीम कोर्ट एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment