इंदौर में हेलमेट नहीं तो कटा पुलिसवालों का चालान, अफसरों ने खुद दिखाई टीम पर सख्ती

इंदौर में हेलमेट न पहनने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। पुलिस कंट्रोल रूम, पलासिया में मंगलवार को कई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के ड्यूटी पर पहुंचे। डीसीपी और अन्य अफसरों ने उनका चालान काट दिया।

author-image
Rahul Dave
New Update
indore-police-without-helmet
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में सड़क पर हेलमेट पहनने की हिदायत देने वाली पुलिस पर वही नियम भारी पड़ा। पुलिस कंट्रोल रूम, पलासिया में मंगलवार को ड्यूटी पर बिना हेलमेट पहुंचे। इस दौरान पुलिसकर्मियों के सहकर्मियों ने चालान काट दिया। कई जवानों ने बहस की कोशिश की। लेकिन, अफसरों ने साफ कहा कि कानून सबके लिए बराबर है।

कंट्रोल रूम के बाहर अफसरों ने काटे चालान

मंगलवार सुबह पलासिया स्थित कंट्रोल रूम के बाहर अचानक चेकिंग शुरू की गई। डीसीपी आनंद कलादगी और वरिष्ठ अफसरों ने बिना हेलमेट आए पुलिसकर्मियों के चालान कटवाए। कुछ पुलिसकर्मियों ने चालान कटते ही कहा सर, हम तो अंदर ड्यूटी पर जा रहे हैं। लेकिन अफसरों का जवाब था हेलमेट सिर्फ आम जनता के लिए नहीं। पुलिस वालों के लिए भी जरूरी है।

ये भी पढ़ें...इंदौर सीपी संतोष सिंह की ट्रैफिक हेल्पलाइन 7049107620 नंबर में ऐसी चूक

पुलिस कमिश्नर ने दी थी चेतावनी

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने हाल ही में डिपार्टमेंटल मीटिंग में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि सभी पुलिसकर्मी पहले खुद हेलमेट पहनें, फिर जनता को सिखाएं।

ये भी पढ़ें...इंदौर में ट्रैफिक सुधार की अलग पहल, सीपी सिंह की 'ट्रैफिक प्रहरी' योजना से लोग खुद संभाल रहे ट्रैफिक

तीन दिन की समझाइश के बाद

जब कई जवान अब भी लापरवाह नजर आए, तो मंगलवार को एक्शन डे रखा गया। कई पुलिसकर्मियों से मौके पर ही स्पॉट फाइन वसूला गया। कुछ को ऑनलाइन चालान भरने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें...धार्मिक नगरी उज्जैन में पॉड टैक्सी: 1900 करोड़ रुपए से बदलेगा शहर का ट्रैफिक सिस्टम

ट्रेनिंग में निकली थी रैली, अब हुई ट्रोलिंग

पिछले हफ्ते डीसीपी आनंद कलादगी के नेतृत्व में राजवाड़ा और पलासिया क्षेत्र में हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई थी। रैली में पुलिस ने जनता को हेलमेट पहनने की सलाह दी। लेकिन कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर खुद पुलिसकर्मियों के बिना हेलमेट फोटो वायरल हो गए।

ये भी पढ़ें...इंदौर में दस बार ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालें वाहनों के पंजीयन निरस्त होना शुरू,  31 वाहन मालिकों को नोटिस

4 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉 इंदौर के पुलिसकर्मियों ने सड़क पर हेलमेट पहनने की हिदायत दी थी, लेकिन खुद वही नियम उनके लिए भारी पड़ गया। जब वे बिना हेलमेट के ड्यूटी पर पहुंचे, तो उनके सहकर्मियों ने चालान काट दिया।

👉 मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम, पलासिया में बिना हेलमेट पहुंचे पुलिसकर्मियों के चालान काटे गए। कुछ पुलिसकर्मियों ने कहा कि वे तो ड्यूटी पर जा रहे हैं, लेकिन अफसरों ने साफ कहा कि हेलमेट सबके लिए जरूरी है।

👉 पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने हाल ही में मीटिंग में पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा,  पहले खुद हेलमेट पहनें, फिर जनता को सिखाएं। उन्होंने कानून के पालन की अहमियत समझाई।

👉 कई पुलिसकर्मियों के लापरवाह व्यवहार के बाद मंगलवार को एक्शन लिया गया। कुछ पुलिसकर्मियों से मौके पर ही स्पॉट फाइन वसूला गया, जबकि कुछ को ऑनलाइन चालान भरने का निर्देश दिया गया।

लोगों ने कसा था तंज

जो खुद ट्रैफिक रूल नहीं मानते, वो दूसरों को क्या सिखाएंगे? इसी वायरल पोस्ट ने पुलिस कमिश्नर को सख्त रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि डिपार्टमेंटल अनुशासन तभी कायम रहेगा, जब पुलिस खुद उदाहरण पेश करेगी। हेलमेट सुरक्षा का प्रतीक है। इसे किसी भी स्थिति में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह हेलमेट पुलिसकर्मी इंदौर पुलिस ट्रैफिक नियम
Advertisment