2 हजार का फेशियल फ्री में करने का दिया लालच, 1 लाख के गहने किए साफ

फरियादी घर की साफ–सफाई कर रही थी। तभी एक लड़की आई और किराये से कमरा मिलेगा क्या पूछने लगी। फरियादी ने बोला नहीं मिलेगा, तो उसने बोला पानी पिला दो। पानी के बाद कहने लगी कि मैं ब्यूटी पार्लर पर काम करती हूं।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
woman-thief-gold-jewelry-theft

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है जिसमें महिला आरोपी ने फेशियल करने का बहाना बनाकर महिला को झांसे में लिए और फेशियल कर एक लाख रुपए के सोने के जेवर ले उड़ी। बाद में बच्चे ने आकर महिला को जगाया और तब उसे अपने साथ हुई वारदात की जानकारी लगी। मामले में विजयनगर पुलिस ने आरोपी महिला और उसके एक साथी को सीसीटीवी की मदद से पकड़ लिया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक एडवाइजरी भी जारी की है, ताकि लोग इस तरह की वारदाताें को लेकर सतर्क रहें।

कमरा किराए पर लेने का बहाना बनाया

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि 21 फरवरी 2025 को दोपहर में 2.50 बजे फरियादी घर की साफ-सफाई कर रही थी। तभी एक लड़की आई और किराये से कमरा मिलेगा क्या पूछने लगी। फरियादी ने बोला नहीं मिलेगा, तो उसने बोला पानी पिला दो। पानी के बाद कहने लगी कि मैं ब्यूटी पार्लर पर काम करती हूं। पार्लर पर एक बार फेशियल का 2000 रुपये चार्ज करती हूं। आप मुझसे फेशियल करवाकर देख लो। आज चार्ज नहीं लगेगा। यदि आपको पंसद आता है तो आप मेरे पार्लर पर आ जाना।

यह खबर भी पढ़ें...यूका कचरा पर सुप्रीम कोर्ट आदेश- सभी विशेषज्ञों की रिपोर्ट से बताइए, सावधानी के सबूत दीजिए

क्रीम लगाते ही आने लगे चक्कर

उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ने उसके बाद फेशियल करना शुरू किया। थोड़ी देर बाद जिससे पीड़िता को चक्कर से आने लगे व कुछ दिखाई न देकर एकदम मैं बेहोश सी होने लगी। पीड़िता के चेहरे पर कुछ क्रीम जैसा लगाया बाद में उसके बच्चे ने आकर उसे जगाया तो उसे हल्का होश आया। इस पर बच्चे बोले कि मम्मी वह तुम्हारे पास से कुछ लेकर गई है, तो पता चला वह मेरे काने में पहने सोने के टॉप्स व गले में पहने काले मोती का मंगलसूत्र, जिसमें आठ मोती सोने के व पैडल लगा हुआ था नहीं दिखा। अज्ञात महिला, जींस-टॉप और गले में स्कार्फ डाले हुए थी, चुराकर ले गई है।

यह खबर भी पढ़ें...जीवनरक्षक दवाएं अमानक घोषित, उपयोग पर तत्काल रोक के आदेश

फेशियल से आंख बंद, कान सुन्न हो जाते थे

आरोपियों ने बताया कि किराये का कमरा ढूंढने के बहाने महिलाओं को बातों में उलझाते थे। इसी दौरान उन्हें फ्री में फेशियल का लालच देते थे और फिर फेशियल क्रीम में आयोडेक्स मिलाकर उपयोग करते थे। जिससे आंख बंद व कान सुन्न हो जाते थे। फिर कुछ महसूस नहीं होता था। उसके बाद मौका पाकर पहने हुए कीमती आभूषण चोरी करते थे।

सीसीटीवी से पकड़ में आई आरोपी

विजय नगर पुलिस ने घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले, जिसमें महिला अपने साथी के साथ बाइक पर जाते हुए दिखी थी। फुटेज में वाहन नंबर से आरोपी विनोद प्रजापति निवासी लोकनायक नगर इंदौर की पहचान हुई। उसके बाद आरोपियों को शहीद पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्हाेंने बताया कि फेशियल क्रीम में आयोडेक्स स्प्रे का उपयोग कर पीड़िता के चेहरे को सुन्न कर दिया था। फिर उसके कान व गले से मंगलसूत्र व टॉप्स चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से माल भी बरामद कर लिया है। उनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें...Insurance Froud: रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से ठगे 96 लाख, 34 बार में जमा कराए रुपए

पुलिस ने जारी की ये 13 एडवाइजरी

•  ग्राहक हमेशा किसी भी ऑनलाईन सर्विसेज को बुलाने से पहले सेवा प्रदाय करने वाले की विजिट प्लान करें।

• सेवा लेते समय किसी विवाद या संघर्ष की स्थिति में संघर्ष प्रबंधन योजना की रणनीति तैयार रखें।

• सेवा देना वाला किस वाहन से आया है, कहां पार्किंग की है। यदि पैदल आया है तो कैसे जाने वाला है। इस संबंध में पूर्ण जानकारी रखें।

•  सेवा लेने के समय यह सुनिश्चित रखें कि कम से कम एक व्यक्ति को यह पता हो कि आप सेवा ले रहे हो। कितना समय लगेगा और कब खत्म होगा।

• यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सेवा देने वाले की संपूर्ण जानकारी (मोबाईल नंबर, पता आदि) आपके पास हो।

• सेवा लेते समय अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने से बचें।

• सेवा लेने के दौरान सुरक्षित रहने के लिये अपने आसपास की स्थिति का आकलन करें एंव सतर्क रहें।

• सेवा लेने के पहले मोबाईल में एक मीटिंग टाईमर व सुरक्षा की दृष्टि से वाइस मैसेज रिकार्ड कर सकते हैं।

• सेवा लेते समय किसी भी घटना या असुरक्षित स्थिति का विवरण रिकार्ड करें।

• सीसीटीवी कैमरा सुरक्षित रखें तथा दरवाजे व खिड़कियां खुले रखें।

• अपने पड़ोसियों से मधुर संबंध रखें ताकि जरुरत के समय एक दूसरे के काम आये

• घर पर ऑनलाईन डिलेवरी लेने के समय एजेंट के साथ सतर्क रहें।

•  सभी के मोबाईल में लोकल पुलिस थाना, बीट व अन्य सेवाओं के नंबर सेव होना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें...शुक्ला परिवार की बाणेश्वरी लिखी बस ने अब साइकल सवार को कुचला, मौत

 

MP News Indore News women Beauty parlour